Move to Jagran APP

बैंक की नौकरी छोड़ समाजसेवा में जुटे, एक अपील पर 2.5 करोड़ आया दान

एमबीए की डिग्री लेने के बाद बैंक में नौकरी लग गई थी। पिता का कपड़ों का बिजनेस था। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन दिल में पैसे कमाने की बजाय समाजसेवा की भूख थी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 08:00 AM (IST)
बैंक की नौकरी छोड़ समाजसेवा में जुटे, एक अपील पर 2.5 करोड़ आया दान
बैंक की नौकरी छोड़ समाजसेवा में जुटे, एक अपील पर 2.5 करोड़ आया दान

कर्मपाल गिल, जींद

loksabha election banner

एमबीए की डिग्री लेने के बाद बैंक में नौकरी लग गई थी। पिता का कपड़ों का बिजनेस था। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन दिल में पैसे कमाने की बजाय समाजसेवा की भूख थी। इसीलिए बेसहारा लोगों की मदद को ही मिशन बना लिया। यह जिक्र हो रहा है जन सेवा संस्थान रोहतक के अध्यक्ष महामंडलेश्वर डा. स्वामी परमानंद महाराज का। रविवार को उनकी अगुआई में ईक्कस के पास नए अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन किया गया। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आश्रम के लिए स्वामी परमानंद की एक अपील पर 20 मिनट में ही ढाई करोड़ रुपये इकट्ठे हो गए।

जन सेवा संस्थान की ओर से प्रदेशभर में 7 अनाथ व वृद्ध आश्रम चल रहे हैं। इनमें 600 से ज्यादा बेसहारा व मंदबुद्धि लोग रह रहे हैं। अब जींद में ईक्कस के पास एक एकड़ से ज्यादा 5200 गज जगह में 300 बेड का अनाथ व वृद्ध आश्रम बनेगा। रविवार को इसका भूमि पूजन करने के बाद रोहतक रोड पर चौड़ी गली में चल रहे अनाथ आश्रम में हुए समारोह में जींद, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली सहित मुंबई के दानी सज्जनों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनीपत से समाजसेवी आनंद बंसल, विशिष्ट अतिथि दौलत राम जैन रिढाणा वाले व अध्यक्षता पानीपत के समाजसेवी सतीश गोयल ने की। अनाथ आश्रम के प्रबंधक प्रहलाद राय गुप्ता ने जब यह बताया कि एक एकड़ से अधिक जगह पर बनने वाले नए आश्रम के निर्माण पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी। चार बेड के कमरे की सहयोग राशि ढाई लाख रुपये, 10 बेड के कमरे की सहयोग राशि 5 लाख रुपये और 24 बेड के कमरे के लिए सहयोग राशि 11 लाख रुपये रखी गई है। इतना सुनते ही समारोह में मौजूद दानवीरों ने 20 मिनट में ही करीब ढाई करोड़ रुपये की दान राशि लिखवा दी। कई दानवीर ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने नाम का खुलासा नहीं किया।

ये दानवीर रहे मौजूद

समारोह में अपना घर भरतपुर राजस्थान की संस्थापक माधुरी भारद्वाज, मुंबई से सुभाष गुप्ता के अलावा रामस्वरूप अग्रवाल, रामचंद्र रासुका, दीपक अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, अमित अग्रवाल, महेश सिघांनिया, महेश बांगड़, सुभाष जैन इत्यादि उपस्थित रहे। शहर के समाजसेवी जगदीश गर्ग, विनोद कुमार, नरेश जैन, हरिओम गोयल, रामकरण गोयल, गगनदीप बैरागी, सुकेश जैन, डा. अनिल जैन, जयप्रकाश गिल, श्रीभगवानदास पिल्लूखेड़ा, संदीप जैन, रमेश गुप्ता, प्रवीन गोयल, बाबूराम गोयल, सतपाल जैन, सुरेश कुमार, अशोक गोयल, विजय गुप्ता, सोहन सिगला, राजकुमार गोयल, डा. रमेश बंसल, रोशन लाल गोयल, रमेश चंद्र जिदल, सावर गर्ग, सतीश जैन, डॉ. बनीश गर्ग आदि ने आर्थिक सहयोग दिया।

शहर में बनेगा महिला अनाथ आश्रम

स्वामी परमानंद महाराज ने बताया कि ईक्कस के पास नया भवन बनने के बाद रोहतक रोड पर चौड़ी गली में चल रहे अनाथ आश्रम से सभी मंदबुद्धि व बेसहारा पुरुषों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद इस भवन को महिला अनाथ आश्रम में बदल दिया जाएगा। इस आश्रम में अभी 62 लोग रह रहे हैं, जिनकी पूरी सेवा की जा रही है। रोहतक में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त नि:शुल्क जन सेवा संस्थान स्कूल भी चल रहा है, जिसमें 750 बच्चे पढ़ रहे हैं। यह सब समाज के सहयोग से हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.