Move to Jagran APP

जिले की 98 पंचायतों ने शराबबंदी के पक्ष में आवाज की बुलंद

युवा पीढ़ी को शराब की लत से बचाने की खातिर जिले की 9

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 07:50 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 07:50 AM (IST)
जिले की 98 पंचायतों ने शराबबंदी के पक्ष में आवाज की बुलंद
जिले की 98 पंचायतों ने शराबबंदी के पक्ष में आवाज की बुलंद

जागरण संवाददाता, जींद : युवा पीढ़ी को शराब की लत से बचाने की खातिर जिले की 98 ग्राम पंचायतों ने शराबबंदी के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की है। 98 ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर आबकारी एवं कराधान विभाग में भेज कहा है कि उन्हें 2020-21 के सैशन में गांव में शराब ठेका नहीं चाहिए। आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी इन प्रस्तावों की लिस्ट बना संबंधित पुलिस थानों में भेजी है और यह रिपोर्ट मांगी है कि इनमें से कौन-कौन से गांवों में शराब की अवैध बिक्री के केस हैं। किस गांव में शराब ठेका नहीं खुलेगा, इसका फैसला अगले महीने मुख्यालय के स्तर पर होगा।

loksabha election banner

ग्रामीणों के लिए शराबबंदी का मुद्दा अब गौण होने लगा है, क्योंकि जो भी ग्राम पंचायत नहीं चाहती कि उनके गांव में शराब ठेका खुले तो इसके लिए वह ग्राम सभा की बैठक बुला इसमें 10 प्रतिशत मतदाताओं की सहमति से प्रस्ताव पारित कर सकती है। सरकार ने 31 दिसंबर तक ग्राम सभा की बैठक में शराबबंदी का प्रस्ताव पास करने और 15 जनवरी तक इसे कराधान विभाग में जमा करवाने का समय दिया था।

जींद ब्लॉक की इन ग्राम पंचायतों ने भेजे शराबबंदी के प्रस्ताव

कंडेला, रधाना, बहबलपुर, निडाना, रूपगढ़, बिरौली, राजपुरा, लोहचब, खोखरी, जीवनपुर, चाबरी, खुंगा, शाहपुर, अशरफगढ़, अमरेहड़ी, ईक्कस

-------------

उचाना ब्लॉक : घोघड़ियां, सुदकैन खुर्द, खटकड़, तारखां, भौंसला, बुडायन, घासो कलां, थुआ, मांगलपुर, डूमरखां खुर्द, डूमरखां कलां, झील, बड़ौदा, धनखड़ी, गैंडा खेड़ा, करसिधू, अलीपुरा।

-----------

नरवाना ब्लॉक : फरैण कलां, ढाकल, लोहचब, भीखेवाला, सुलहेड़ा,

-----------

सफीदों ब्लॉक : सिवाहा, होशियारपुर, खेड़ी तलोढ़ा, रामनगर, कारखाना, मुआना, बुटानी, पाजू खुर्द, सिघाना, अंबरसर, छाप्पर।

-----------

जुलाना ब्लॉक : कमाच खेड़ा, बख्ता खेड़ा, राजगढ़, बराड़ खेड़ा, शादीपुर, बूरा डहर, हथवाला, शामलो खुर्द, खरैंटी, खेमा खेड़ी, अकालगढ़, देश खेड़ा, ब्राह्मणवास, फतेहगढ़, अनूपगढ़, करसोला, मेहरड़ा, बुढ़ा खेड़ा लाठर, देवरड़, गतौली, जैजैवंती, पौली, किलाजफरगढ़, करेला, लिजवाना खुर्द, लिजवाना कलां, गोसाईं खेड़ा, पड़ाना, नंदगढ़, सिरसा खेड़ी, झमौला, ढिगाना, रामकली।

-----------

पिल्लूखेड़ा ब्लॉक : मालश्री खेड़ा, कालवा, गांगोली, लुदाना, मोरखी, बनिया खेड़ा, भाग खेड़ा,

----------

अलेवा ब्लॉक : पेगां, संडील, रायचंदवाला, हसनपुर, खेड़ी बुल्लां, डाहौला, खांडा

वर्जन

जिन ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव विभाग को मिले हैं, उन्हें मुख्यालय भेजा जाएगा। ग्राम पंचायतों को सुनवाई के लिए अपने कार्रवाई रजिस्टर के साथ मुख्यालय में कमीश्नर के सामने हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद मुख्यालय स्तर पर ही फैसला होगा कि किन गांवों में शराब का ठेका नहीं खुलेगा।

-सुनील दहिया, एईटीओ, आबकारी एवं कराधान विभाग, जींद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.