Move to Jagran APP

जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष व हलकाध्यक्ष ने दो गांवों में किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व धरती पर हरियाली लाने के लिए जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव अमरगढ़ व लोहचब में पौधरोपण किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 08:30 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 08:30 AM (IST)
जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष व हलकाध्यक्ष ने दो गांवों में किया पौधारोपण
जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष व हलकाध्यक्ष ने दो गांवों में किया पौधारोपण

नरवाना : पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व धरती पर हरियाली लाने के लिए जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव अमरगढ़ व लोहचब में पौधरोपण किया। जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू नैन व युवा हल्काध्यक्ष अमर नैन के नेतृत्व में पौधे लगाए गए। बिट्टू नैन ने कहा कि कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी देखी गई थी, इसलिए जेजेपी मानसून के दौरान जिलेभर में हजारों पौधे लगाएगी। इस अवसर पर सुनील नैन, दलबीर कतीरा, राजेश फुलियां, संदीप खेतिया आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

जितेंद्र श्योकंद बने लायंस क्लब उचाना के डायरेक्टर

उचाना: इंटरनेशनल लायंस क्लब उचाना कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। क्लब प्रधान वीरेंद्र संदलाना ने बताया कि जितेंद्र श्योकंद डायरेक्टर, आनंद जैन को प्रवक्ता एवं अमित जैन कापड़ो, मनीष मखंड को उप प्रधान मनोनित किया गया। क्लब के दो सदस्य लाभ काब्रच्छा, सतपाल करसिधु इंटरनेशनल लायंस क्लब के कैबिनेट सदस्य बनाए जा सकें। दोनों को दिल्ली में आयोजित क्लब की मीटिग में घोषणा हो चुकी है। क्लब द्वारा यहां पर रजबाहा रोड पर 100 पौधे लगाए गए। कैबिनेट सदस्य लाभ सिंह के जन्म दिन पर मॉडल टाउन उचाना में त्रिवेणी लगाई गई।

चंद्रशेखर जयंती पर विद्यार्थियों ने लगाए 175 पौधे

नरवाना : केएम राजकीय कॉलेज के विद्यार्थियों, समाजसेवियों द्वारा हवन के साथ गांव फरैण कलां, कर्मगढ़ एवं कालेज में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जयंती व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अस्पताल, विद्यालय, सार्वजनिक संस्थान एवं खेत-क्यारों में लगभग 175 फूल, फल, छायादार औषधीय प्रजातियों के साथ बड़, पीपल, नीम इत्यादि के पौधों का प्रत्यारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दिया। प्रोफेसर जयपाल आर्य ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर के उसका संरक्षण संवर्धन करने से पर्यावरण में शुद्ध हवा, आक्सीजन का उत्साहवर्धक सुधार होने से उत्तम स्वास्थ्य, जहर मुक्त खेती से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर समीर, अजय, अमन, संदीप, विजय, अरविद मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.