Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind News: शादी समारोह में जयमाला की रस्म के दौरान मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन, 23 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 11:42 AM (IST)

    Jind News गांव खटकड़ में रविवार को शादी समारोह में जयमाला के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 23 लोग घायल हो गए। हादसे के समय काफी महिलाएं छज्जा पर खड़ी होकर जयमाला के कार्यक्रम को देख रही थी।

    Hero Image
    शादी समारोह में जयमाला के दौरान गिरा मकान का छज्जा।

    जींद, जागरण संवाददाता। गांव खटकड़ में रविवार को शादी समारोह में जयमाला के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 23 लोग घायल हो गए। हादसे के समय काफी महिलाएं छज्जा पर खड़ी होकर जयमाला के कार्यक्रम को देख रही थी। घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से चिकित्सकों ने छह घायलों को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में दूल्हा व दुल्हन चोट लगने से बच गए। गांव खटकड़ निवासी जीता की बेटी मनीषा का रिश्ता रोहतक जिले के जसिया निवासी अंकित के साथ हुई था।

    काफी पुराना होने के कारण गिरा

    रविवार दोपहर को बरात चौपाल से जयमाला की रस्म के लिए जीता के मकान पर गई थी। जब दूल्हा अंकित मकान के सामने पहुंचा तो काफी महिलाएं जयमाला को देखने के लिए मकान के छज्जे पर खड़ी हो गई। मकान काफी पुराना होने के कारण छज्जा जर्जर हो चुका था और उस पर वजन होने के कारण वह टूट गया।

    जयमाला की रस्म कर रही महिलाओं पर मलबा गिर गया। गनीमत रही कि छज्जा पूरा गिरने की बजाए सरिये के सहारे रुक गया, इस दौरान गिरे मलबे के नीचे फोटोग्राफर सहित 23 लोग दब गए।