Jind Crime: क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर दो लाख 98 हजार रुपये निकालने का आरोपित गिरफ्तार
Jind News न्यू माडल कालोनी सफीदों में क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर अध्यापक को दो लाख 98 हजार 188 रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने पंचदीप अपार्टमेंट नई दिल्ली निवासी इंशात माहे उर्फ इशु को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।