जागरण संवाददाता, जींद : जेसीआइ (ब्रदर्स) ने निडाना गांव में स्थित जय भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ्री शुगर चेकअप कैंप का आयोजन किया। चैप्टर के प्रधान जेसी रविद्र के नेतृत्व में कैंप में पूर्व प्रधान नेशनल ट्रेनर जेसी सुनील खोखर भी मौजूद रहे। काफी संख्या में महिलाओं तथा बुजुर्ग शुगर चेक करवाने के लिए कैंप में आए। जेसी रविद्र ने बताया कि जागरूकता के अभाव में बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं कि उन्हें शुगर जैसी भयंकर बीमारी में जकड़ रखा है। इस दौरान जिला पार्षद अमित निडानी, संस्था के संरक्षक दलशेर लोहान, संस्था के सेक्रेटरी संजय अहलावत, स्कूल प्रिसिपल विनोद मलिक, जेजे विग से अरमान लोहान आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप