Move to Jagran APP

डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू, से¨वग व करंट खाते भी खुलेंगे

जागरण संवाददाता, जींद: स्कीम नंबर-19 स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार दोपहर बाद भारतीय पोस्ट

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Sep 2018 01:16 AM (IST)Updated: Sun, 02 Sep 2018 01:16 AM (IST)
डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू, से¨वग व करंट खाते भी खुलेंगे
डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू, से¨वग व करंट खाते भी खुलेंगे

जागरण संवाददाता, जींद:

loksabha election banner

स्कीम नंबर-19 स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार दोपहर बाद भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरियाणा हाउ¨सग फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. ओमप्रकाश पहल और विशिष्ट अतिथि शिव नारायण शर्मा ने बैंक से संबंधित विशेष कवर जारी करके बैंक की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर रेल डाक सेवा अंबाला के अधीक्षक हीरालाल, बैंक मैनेजर देवाश्री गौतम, डाकघर के सहायक अधीक्षक विजेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि डॉ. पहल ने उपस्थित शहरवासियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाओं जैसे बचत खाता, चालू खाता, मनी ट्रांसफर, सब्सिडी भुगतान, बिजली व पानी के बिल भुगतान, मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज एवं बीमा किस्त का भुगतान के बारे में बताया। इसके अलावा डाक विभाग की सेवाएं जैसे ई-कॉमर्स डिलिवरी का डिजिटल भुगतान, सीओडी/छोटे व्यापारी/किरयाने की दुकान/असंगठित खुदरा व्यापार, ऑफ लाइन भुगतान व नकद प्रबन्धन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। डाकघर के सहायक अधीक्षक विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह सुविधा जींद, करनाल एवं पानीपत मुख्यालयों तथा उनके 12 उप शाखा डाकघर पर की गई है। कुछ खाताधारकों को डॉ. पहल ने क्यू आर कार्ड भी दिए। --डाकखाने के खाते भी बैंक से जुड़ेंगे

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत डाकखाने के सभी खातों को बैंक से जोड़ा जाएगा। नए से¨वग व करंट खाते भी खोले जाएंगे, जो पूरी तरह नि:शुल्क होंगे। यह खाते बैंक में आकर भी खुलवाए जा सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800-180-7980 पर कॉल करके भी सुविधा मिल सकेगी। इस नंबर पर कॉल करने पर संबंधित एरिया का डाकिया घर आकर खाते खोलेगा। यह प्रोसेस पूरी तरह से पेपरलेस होगा। उपभोक्ता को केवल आधार, पैन नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा। इसके लिए डाकियों को मोबाइल और बायोमीट्रिक सिस्टम दिए हैं। बायोमीट्रिक के माध्यम से ही उपभोक्ता का नि:शुल्क खाता खोला जाएगा। खाते में अधिकतम एक लाख रुपए की राशि जमा हो सकेगी। एक लाख से अधिक राशि होने पर राशि को उपभोक्ता के डाक विभाग के पास खुले से¨वग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उपभोक्ता को (क्यूआर) क्विक रिस्पांस कार्ड दिया जाएगा। डाकघर में काउंटर स्थापित किया है, जहां उपभोक्ता खाते खुलवा सकेंगे।

-------------------

जिले की सभी ब्रांचों में 31 दिसंबर तक मिलेगी यह सुविधा

जिला मुख्यालय में बने बैंक में अलावा डाकघर में भी एक-एक काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां खाता खुलवाया जा सकेगा। फिलहाल 1 सितंबर को हेड पोस्ट आफिसर, उप मुख्य डाकघर तथा कुछ ब्रांच आफिसर में यह सुविधा दी जाएगी। जींद शहर स्थित हेड पोस्ट ऑफिस, नरवाना के उप मुख्य डाकघर तथा अमरगढ़, घसो कलां, खरल ब्रांच ऑफिस में यह सुविधा मिलेगी। जबकि 31 दिसंबर तक प्रदेश की सभी डाक विभाग की ब्रांचों में सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

---------------

घर पर सुविधा लेने पर लगेगा 25 रुपए का चार्ज

डाकिया द्वारा खाता खोलने के बाद यदि किसी उपभोक्ता को रुपए निकलवाने या जमा करवाने हैं तो वह बैंक की ब्रांच में जाकर इसका लाभ ले सकता है, जो नि:शुल्क होगा। यदि कोई उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर कॉल कर डाकिये को घर बुलाकर इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसे 25 रुपए चार्ज अदा करने होंगे।

---------------

दुकानदारों के खोले जाएंगे करंट अकाउंट

बैंक द्वारा दुकानदारों के करंट अकाउंट भी खोले जाएंगे। इसके लिए दुकानदारों को मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाया जाएगा और उसके बाद बैंक उपभोक्ता कोई भी वस्तु खरीदने पर क्यूआर कार्ड के जरिये उसकी अदायगी कर सकता है। इसी खाते के जरिये उपभोक्ता बैंक की तरह आरटीजीएस जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

-------------------

बैंक में ये मिलेंगी सुविधाएं :

बैंक में मनी ट्रांसफर, मनरेगा, छात्रवृत्ति, सरकारी सब्सिडी एवं अन्य सामाजिक कल्याण लाभ। ऋण, बीमा, निवेश, डाकघर बचत योजनाएं।

मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज। बिजली, पानी एवं गैस बिल। दान एवं बीमा किस्त का भुगतान। डाक विभाग की सेवाएं। ई-कॉमर्स डिलीवरी का डिजिटल भुगतान।

छोटे व्यापारी, किरयाने की दुकान, असंगठित खुदरा व्यापार। ऑफलाइन भुगतान। नकद प्रबंधन सेवाएं जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.