Move to Jagran APP

सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए स्वच्छता के सिपाही

कॉमन इंट्रो: जागरण संवाददाता, जींद: दैनिक जागरण के मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत नेह

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST)
सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए स्वच्छता के सिपाही
सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए स्वच्छता के सिपाही

कॉमन इंट्रो:

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, जींद: दैनिक जागरण के मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत नेहरू पार्क में स्वच्छता के सिपाहियों का सम्मान किया गया। शहर को साफ रखने में अहम योगदान देने वाले नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों को दैनिक जागरण की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपरिषद की प्रधान पूनम सैनी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी और नगरपरिषद के पूर्व प्रधान नरेंद्र नाडा थे। तीनों अतिथियों ने 22 सफाई दूतों को प्रशस्ति पत्र दिए। पहली बार सम्मानित होकर सफाई कर्मचारी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर शहर की सामाजिक संस्थाओं के सदस्य संजय धवन, सुमित, मुकेश गांधी, विकास ग्रोवर, संजय खुराना, संदीप बजाज भी मौजूद थे। इन कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सफाई कर्मचारियों के प्रधान नत्थूराम, हरबंस लाल, राजपाल, मंजीत, बिजेंद्र, जयभगवान, वीरभान, ईश्वर, धर्मवीर, सुभाष, रघुबीर, बलवंत, फूल, संजय, अनिल, सुरेंद्र, सुशील, रामफल, जयबीर, सन्नी, वीरेंद्र, अमित को प्रशस्ति पत्र दिए गए। दुकानदार डस्टबिन में डालें कूड़ा

फोटो: 22

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान नत्थूराम ने कहा कि बाजारों में कर्मचारी सफाई करते हैं, लेकिन दुकानदार सुबह-शाम दुकान का कूड़ा सड़क पर बिखेर देते हैं। सभी दुकानदार पढ़े-लिखे हैं। उन्हें सफाई में सहयोग देते हुए अपनी दुकान का कूड़ा इकट्ठा करके आसपास डस्टबिन में डालना चाहिए। --शहर की जनता भी साथ दे

फोटो: 23

सफाई कर्मचारी राजपाल ने कहा कि सफाई शहर का बड़ा मुद्दा है। इस पर शहर की जनता को भी सफाई कर्मचारियों का साथ देना होगा। घरों का कूड़ा गली, सड़कों या पार्कों में न फेंकें। डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाले को दें। जिस तरह घर की सफाई रखते हैं, उसी तरह आसपास की भी सफाई रखें। --सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़

फोटो: 24

शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए पूरे समाज को योगदान देना होगा। सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और कहीं भी खुले में कूड़ा फेंकना बंद करना होगा। सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ की हड्डी हैं। इनको मान-सम्मान मिलना चाहिए। पहली बार इन्हें सम्मानित करने पर दैनिक जागरण बधाई का पात्र है।

नरेंद्र नाडा, पूर्व प्रधान, नगर परिषद, जींद --जागरण ने बढ़ाया हौसला

फोटो: 25

जींद शहर सफाई के मामले में देशभर के 4200 शहरों में 274वें स्थान पर है। पूरे समाज के सहयोग और सफाई कर्मचारियों की मेहनत के बूते इसको नंबर एक पर लाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की झाड़ू, रिक्शा की मांगें पूरी कर दी गई हैं। जल्द शहर का कूड़ा कलेक्शन सेंटरों पर डालने के बजाय सीधा डं¨पग प्वाइंट पर जाएगा। दैनिक जागरण ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करके इनका हौसला बढ़ाया है। इसके लिए साधुवाद।

जवाहर सैनी, प्रदेश सचिव, भाजपा

------------------------------------------------------- --स्वच्छता की संगिनी सदस्यों ने बताया सफाई का महत्व

युवा जागरण या पेज 3 लीड.. फोटो: 28

जागरण संवाददाता, जींद: दैनिक जागरण के मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत भिवानी रोड पर वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता की संगिनी नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबुद्ध महिलाओं व घर में काम करने वाली महिलाओं ने भागीदारी की। शहर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. रजनीश जैन ने कहा कि घरों में काम करने वाली महिलाओं को वह सलाम करती हैं। ये महिलाएं अपने घर में भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। आसपास नालियों में कूड़ा या पॉलीथिन न डालें ताकि मच्छर-मक्खियों का प्रकोप न बढ़े। सफाई रखकर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकती हैं। डॉ. रजनीश ने दैनिक जागरण के इस अभियान की सराहना की। समाजसेवी सरोज गर्ग ने कहा कि घर में काम करने वाली महिलाएं दूसरों की स्वच्छता के प्रति ध्यान देती हैं, लेकिन कहीं न कहीं अपने घर आकर लापरवाह हो जाती हैं। समाजसेवी अनिता ¨सगला ने कहा कि अपने घर, गली व पड़ोस को स्वच्छ बनाएंगे तो पूरा भारत स्वच्छ हो जाएगा। इस मौके पर बस्ती की रीना, कृष्णा, गुड्डी, वीना, रेणु, सलोचना, रेखा आदि महिलाएं मौजूद थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.