Move to Jagran APP

कांग्रेस अध्यक्ष तंवर बोले- दावेदारी से नहीं, पार्टी के लिए काम करने से मिलेगा टिकट

अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस टिकट अब दावेदारी पेश करने से नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करने से मिलेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 03:13 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jun 2018 05:03 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष तंवर बोले- दावेदारी से नहीं, पार्टी के लिए काम करने से मिलेगा टिकट
कांग्रेस अध्यक्ष तंवर बोले- दावेदारी से नहीं, पार्टी के लिए काम करने से मिलेगा टिकट

जेएनएन, जींद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस टिकट अब दावेदारी पेश करने से नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करने से मिलेगा। जो लोग संगठन को मजबूत करने के लिए अब फील्ड में काम करेंगे उनकी मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। तंवर अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला में पूर्व पार्षद बिजेंद्र लाठर द्वारा आयोजित किसान-मजदूर को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद तंवर के नेतृत्व में कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने मटका व पुरूष कार्यकर्ताओं ने बल्ब फोड़ प्रदर्शन किया। तंवर ने कहा कि आज प्रदेश के हालात भाजपा की गलत नीतियों के कारण ठीक नहीं है। प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर बैठकर विरोध जता रहा है। बिजली-पानी के लिए प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है।

डॉ. तंवर ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित के लिए शुरू किए गए जनता दरबार और सीएम विंडो पर लोगों को परेशानी के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता। जनता दरबार ढकोसला बनकर फेल हो रहे हैं। उन्होंने सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर कहा कि लोगों के लिए सीएम विंडो आशा की किरण थी, लेकिन सरकार की कमजोरी के कारण यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसके अतिरिक्त प्रदेश में बिजली पानी को लेकर त्रहि मची हुई है। भाखड़ा डैम के पानी को प्रदेश सरकार ने राजस्थान में आगामी चुनावों में लाभ लेने की उम्मीद से पहुंचा दिया।

उन्होंने इनेलो पर हमला करते हुए कहा कि इनेलो एसवाइएल के पानी को लेकर भाजपा के इशारे पर ड्रामा कर रही है। पीएम मोदी ने सत्ता संभालने से पहले भ्रष्टाचार, आंतकवाद, नक्सलवाद को खत्म करने के अनेकों वायदे किए थे लेकिन आज उनमें से किसी एक भी वायदे को पूरा नहीं कर सके।

पूर्व सांसद रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों का प्रचार नियमानुसार कर रहे हैं। पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, वह उसको निभाने के लिए डॉ. अशोक तंवर के साथ हर मोर्चे पर कांग्रेस को मजबूत करने के साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही डॉ. अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ेंः युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए युवक कांग्रेस भी हरियाणा में दौड़ाएगी साइकिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.