Move to Jagran APP

अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन का काम शुरू, डेढ़ साल में पूरा होगा काम

अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन का कार्य शुरू हो गया है। एजेंसी ने यहां मिट्टी समतल करना शुरू कर दिया है। पहले वाली एजेंसी ने अनूपगढ़ से गोसाई खेड़ा तक एक तरफ मिट्टी डाली हुई थी। लेकिन बाद में एजेंसी बीच में काम छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद यहां झाड़ियां उग गई थी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 07:10 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 07:10 AM (IST)
अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन का काम शुरू, डेढ़ साल में पूरा होगा काम
अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन का काम शुरू, डेढ़ साल में पूरा होगा काम

जागरण संवाददाता, जींद : अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन का कार्य शुरू हो गया है। एजेंसी ने यहां मिट्टी समतल करना शुरू कर दिया है। पहले वाली एजेंसी ने अनूपगढ़ से गोसाई खेड़ा तक एक तरफ मिट्टी डाली हुई थी। लेकिन बाद में एजेंसी बीच में काम छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद यहां झाड़ियां उग गई थी। 510.74 करोड़ रुपये की राशि से इस फोरलेन का निर्माण डेढ़ साल में पूरा होगा। इस फोरलेन के बाद जींद से दिल्ली पहुंचना आसान होगा। औद्योगिक दृष्टि से भी ये जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अनूपगढ़ से दांतासिंहवाला तक फोरलेन बन चुका है। वहीं अनूपगढ़ से रोहतक तक फोरलेन बनने के बाद दिल्ली और पंजाब के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 12 वीयूपी और दो सीयूपी बनेंगे

prime article banner

अनूपगढ़ से रोहतक तक व्हीकल अंडरपास यानि वीयूपी किनाना, गतौली, जुलाना बाईपास पर दो, हथवाला, किलाजफरगढ़, पौली, लाखनमाजरा बाईपास, चांदी, भगवतीपुर, टिटौली व चमारियां खुर्द में बनेंगे। वहीं किलाजफरगढ़ में बाबा के डेरे के पास व छोटी चमारियां गांव में सीयूपी यानि कैटल अंडरपास बनेगा। ये सभी सिक्स लेन बनेंगे। ताकि भविष्य में हाईवे सिक्स लेन बने तो दिक्कत ना आए।

------------------- नप ने विधायक को सौंपी रोहतक रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट

रोहतक रोड को चलने लायक बनाने के लिए बनाए जा रहे वैकल्पिक रास्ते की प्रोगेस रिपोर्ट सोमवार को नगर परिषद ने विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा को सौंपी। यहां अमरूत योजना के तहत बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन दबाई जा रही है। ठेकेदार ने बगैर अनुमति के सड़क को बीचों-बीच उखाड़ दिया था। जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया था। शुक्रवार को विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने यहां का निरीक्षण किया था और ठेकेदार व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद गलत तरीके से खोदी सड़क में मिट्टी भर कर वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए गए थे। ताकि पाइप लाइन दबाने का काम पूरा होने तक वाहन चालकों को परेशानी ना हो। यहां पर मिट्टी व रोड़ा डाल कर इंटरलॉकिग पेवर ब्लॉक बिछाई जा रही हैं।

-------------------

सफीदों रोड के मिस्त्रियों ने टूटी सड़क को लेकर जताया रोष

सफीदों रोड के मिस्त्रियों ने सड़क तोड़ने व उसको न बनाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सफीदों रोड कार व बाइक रिपेयरिग, स्पेयर पा‌र्ट्स, लोहे की वेल्डिग की काफी दुकानें हैं। हालांकि बीएंडआर ने नगर परिषद द्वारा उखाड़ी सड़क से ब्लॉक हटाना शुरू कर दिया है और अगले सप्ताह निर्माण कार्य शुरू होना है। मिस्त्रियों का कहना है कि पिछले साल पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी थी। जिसके बाद से इसे दोबारा नहीं बनाया। एक तरफ का रास्ता बंद होने से यहां जाम की स्थिति रहती है। जिससे उनके काम-धंधे ठप हो गए हैं। इस सड़क को जबरदस्ती डिवाइडर बनाकर दो भागों में बांट दिया। जबकि यह सड़क इतनी चोड़ी नहीं थी कि इसको दो भागों में बांटा जाए। मिस्त्री रॉकी ने बताया कि कोरोना की वजह से मार्केट में काम कम है। बाकी कसर ये टूटी हुई सड़के पूरा कर रही है। जयति जयति हिदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि अगर 10 दिन में सड़क का निर्माण नहीं किया तो संगठन मिस्त्रियों के समर्थन में सड़क पर उतरेगा। इस मौके पर मिस्त्री फूल कुमार, कपिल सैनी, अमित, वजीर पांचाल, रोकी, काला मिस्त्री, अंकुर, महावीर मिस्त्री, अनिल मिस्त्री मौजूद रहे।

------------------

हैबतपुर से दालमवाला तक सड़क का निर्माण शुरू

वहीं हैबतपुर-खोखरी-दालमवाला सड़क का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। करीब 14 किलोमीटर इस रोड पर तीन करोड़ चार लाख 23 हजार रुपये की लागत आएगी। इसका 25 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा होगा। दो दिन पहले विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने बीएंडआर के एक्सईएन नवनीत नैन के साथ यहां का दौरा किया था और जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे। ये रास्ता काफी समय से खस्ताहाल है। जींद से हैबतपुर व दालमवाला होते हुए नगूरां तक जाता है। जहां से कैथल व करनाल जाना आसान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.