जागरण संवाददाता, जींद : नई सब्जी मंडी मंगलवार सुबह चाय की दुकान में सिलेंडर में आग लगने से पिता-बेटा आग से झुलस गए। सिलेंडर में आग लगते ही मंडी में हड़कंप मच गया। इसके बाद मंडी में मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन इसी दौरान दुकानदारों ने पानी से आग पर काबू पाया। आग से झुलसे हुए पिता-बेटे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन उनकी गंभीर हालात देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया।
ओमनगर निवासी रामभगत नई सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलता है। मंगलवार सुबह वह अपने बेटे संदीप के साथ दुकान पर काम कर रहा था। जब वह चाय बनाने में लगे हुए थे, तभी सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर से तेजी से गैस निकलने के कारण आग भड़क गई। इस दौरान उसका पिता रामभगत और संदीप के कपड़ों ने आग पकड़ ली। सिलेंडर की आग से दुकान के ऊपर बनाई गई लकड़ी की छत ने भी आग पकड़ ली। दुकानदारों ने बताया कि रामभगत एक दिन पहले ही सिलेंडर लेकर आया था, लेकिन सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी, लेकिन रामभक्त ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप