Move to Jagran APP

किसान नेता स्व. घासीराम नैन की प्रतिमा का लोहचब में अनावरण

संवाद सूत्र, नरवाना :- भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. घासी राम नैन की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:31 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:31 PM (IST)
किसान नेता स्व. घासीराम नैन की प्रतिमा का लोहचब में अनावरण
किसान नेता स्व. घासीराम नैन की प्रतिमा का लोहचब में अनावरण

संवाद सूत्र, नरवाना :- भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. घासी राम नैन की पहली पुण्यतिथि पर उनके गांव लोहचब में मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्व. घासी राम नैन ने अपना पूरा जीवन किसानों की भलाई के लिए समर्पित किया।

loksabha election banner

कृषि मंत्री ने कहा कि घासीराम ने अपनी ¨जदगी के आखिरी क्षण तक कृषक वर्ग एवं गरीब व्यक्ति के हितों के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ किसान कल्याण के अपने ध्येय के साथ संघर्ष करते रहे। वे किसान कल्याण के क्षेत्र में हमेशा समाज मे सरकार के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना किसान हित में क्रांतिकारी निर्णय साबित होगा। इस योजना के तहत बाजरा उत्पादक किसानों को विशेष राहत मिलेगा। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक सरकार को 325 करोड़ रुपए प्रीमियम के तौर पर प्राप्त हुए हैं, जबकि बिना विशेष आपदा के किसानों को 806 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा दिए गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2022 तक किसानों को अपनी फसल की लागत की अपेक्षा दुगुनी कीमत मिलेगी। भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि स्व. घासी राम ने अपने जीवन में किसानों के लिए बहुत से संघर्ष किए और किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया। यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य किसान नेताओं द्वारा इमानदारी एवं निस्वार्थ भाव किसानों के मुद्दों को उठाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। मेला मंडी में घासीराम के नाम पर विश्राम गृह का शिलान्यास

किसानों के मसीहा भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. घासी राम नैन की प्रथम बरसी पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने नरवाना की मेला मंडी में बनाए जाने किसान विश्राम गृह का नाम स्व. घासीराम नैन करने का ऐलान करते हुए पत्थर का शिलान्यास भी किया। मार्कि¨टग बोर्ड के एक्सईएन नवीन दहिया ने बताया कि मेला मंडी में बनने वाले किसान विश्राम गृह में लगभग 72 लाख रुपये की लागत आएगी। घासी राम नैन के पुत्र जोगेन्द्र को सौंपी भाकियू की कमान

किसानों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले स्व. घासीराम नैन ने हमेशा किसानों की आवाज को हर आंदोलन में बुलंद किया, जिसकी बदौलत आज प्रदेश के किसानों की हालत में सुधार हुआ है। कार्यक्रम के दौरान स्व. घासीराम नैन के वारिस उनके पुत्र जोगेन्द्र नैन को बिनैण खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफे ¨सह नैन ने पगड़ी पहनाकर भारतीय किसान यूनियन की कमान सौंपी और स्व. घासी राम नैन ने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कहा। इस पर पंडाल में मौजूद किसानों ने हाथ उठाकर स्वागत किया। ये रहे मौजूद:-

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सुनीता दुग्गल, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश टिकैत, नफे ¨सह नैन, फकीर चंद कालवन, जोगिन्द्र नैन, विधायक पिरथी ¨सह नम्बरदार, जियालाल ढूंढ़वा, रघबीर नैन, रणबीर कौर, सीताराम बागड़ी, चतर ¨सह मोर, संतोष दनौदा, हरेन्द्र डूमरखा, नसीब दनौदा, विजेन्द्र श्योकंद, गुरनाम नैन, रंगी राम धमतान, होशियार कन्हड़ी, मनदीप चहल, आजाद दूहन, दिलाबाग मोर, रतन ¨सह, अशोक दनौदा सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.