Move to Jagran APP

बढ़ी हुई फीस विद्यार्थियों को वापस करेगा शिक्षा विभाग

प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में दाखिले के समय पिछले साल से अतिरिक्त ली गई फीस को वापस करने का फैसला लिया है। इस फैसले से जिले के आठ राजकीय कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 15 हजार विद्यार्थियों को फायदा होगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 10:32 AM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 10:32 AM (IST)
बढ़ी हुई फीस विद्यार्थियों को वापस करेगा शिक्षा विभाग
बढ़ी हुई फीस विद्यार्थियों को वापस करेगा शिक्षा विभाग

प्रदीप घोघड़ियां, जींद : प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में दाखिले के समय पिछले साल से अतिरिक्त ली गई फीस को वापस करने का फैसला लिया है। इस फैसले से जिले के आठ राजकीय कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 15 हजार विद्यार्थियों को फायदा होगा। इन विद्यार्थियों के खातों में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये वापस डाले जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन करते समय बैंक खाता नंबर नहीं दिया था, उनसे बैंक खाता नंबर लेकर पैसे डाले जाएंगे। कॉलेज प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

loksabha election banner

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कॉलेजों में दाखिला फीस को दो से तीन हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया था। छात्र संगठन एबीवीपी, एसएफआइ, इनसो, एनएसयूआइ के विरोध प्रदर्शन और धरने के बाद सरकार ने सभी कॉलेजों को पिछले शैक्षणिक सत्र जितनी ही फीस लेने के आदेश दिए थे। लेकिन तब तक विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके थे। इसलिए अब विद्यार्थियों को पिछले साल की फीस से जितनी अधिक राशि जमा करवाई थी, उसे वापस किए जाएंगे।

जींद के राजकीय पीजी कॉलेज के प्रथम, द्वितीय और फाइनल वर्ष के लगभग 3800 विद्यार्थियों को लगभग 74 लाख 43 हजार रुपये और एमए प्रथम और फाइनल के 200 विद्यार्थियों को आठ लाख 52 लाख रुपये वापस किए जाएंगे। राजकीय महिला कॉलेज की सभी संकायों की तीनों वर्ष की लगभग 2700 छात्राओं को 54 लाख रुपये वापस किए जाएंगे। इसके अलावा नरवाना के केएम, अलेवा के राजकीय, सफीदों के दोनों सरकारी कालेजों, जुलाना और पिल्लूखेड़ा के लगभग 8 हजार विद्यार्थियों को दो करोड़ रुपये बढ़ी हुई फीस वापसी के रूप में दिए जाएंगे। 2018-19 और 2019-20 के शैक्षणिक सत्र में विभिन्न संकायों की फीस का ब्योरा संकाय जमा फीस घटने के बाद फीस

बीए प्रथम वर्ष 7359 4983

बीए द्वितीय वर्ष 4869 2588

बीए फाइनल 4869 2588

बीकॉम प्रथम 6599 3990

बीकॉम द्वितीय 5129 2660

बीकॉम फाइनल 5129 2660

बीएससी प्रथम 7359 4983

बीएससी द्वितीय 4869 2588

बीएससी फाइनल 4869 2588

बीसीए प्रथम 10489 7188

बीसीए द्वितीय 8669 5738

बीसीए फाइनल 8669 5738

एमए हिदी प्रथम 6179 5058

एमए हिदी द्वितीय 4569 3248

एमए अंग्रेजी प्रथम 6299 5058

एमए अंग्रेजी द्वितीय 4749 3248

एमकाम प्रथम 6449 5130

एमकाम द्वितीय 4899 4220

पीजीडीसीए 9159 5408 नोट - यह केवल वार्षिक ली जाने वाली फीस का ब्योरा है। यह थोड़ी-बहुत कम या ज्यादा हो सकती है। कॉलेज में विषय के हिसाब से अतिरिक्त फीस ली जा सकती है, जो वार्षिक फीस से अलग होगी। विभाग से पैसे मिलने के बाद विद्यार्थियों के खाते में डाले जाएंगे

जींद के राजकीय पीजी कालेज की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि

हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से कॉलेज के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। उसके बाद कॉलेज में नोटिस लगाया जाएगा और विद्यार्थियों का रिकार्ड चेक करने के बाद उनके खातों में पैसे डाल दिए जाएंगे। इसके अलावा आरटीजीएस और चेक के जरिए भी पैसे रिफंड का आप्शन रहेगा। महिला कॉलेज की प्राध्यापिका डा. सुमिता आसरी ने बताया कि बढ़ी हुई फीस के रुपये विद्यार्थियों को कैश के रूप में नहीं लौटाए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन के समय अपने बैंक खाते की डिटेल नहीं भरी थी, वह अपना बैंक खाता कॉलेज में जमा करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में 20 दिन से एक महीना लग सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.