Move to Jagran APP

88 होनहार विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में शुक्रवार को 88 मेधावी बच्चों को डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। लैपटॉप पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 09:52 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 06:41 AM (IST)
88 होनहार विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप
88 होनहार विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप

जागरण संवाददाता, जींद : जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में शुक्रवार को 88 मेधावी बच्चों को डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। लैपटॉप पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वहीं सक्षम में सराहनीय कार्य वाले 47 अध्यापकों को भी सम्मान पत्र दिए गए। डीसी ने इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस में भी हिस्सा लिया।

loksabha election banner

डीसी ने कहा कि जिले के सभी सातों खंड सक्षम बन चुके हैं। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह सब अध्यापक व विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। इसलिए आज बच्चों के चेहरों पर मुस्कान झलक रही है। अनुशासन के साथ विद्यार्थी सक्षम योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कील डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य सुंदर बने। इस मौके पर डिप्टी डीईओ जगदीश चंद्र, सक्षम नोडल अधिकारी संदीप सिंह, डीएमएस आनंद पाल, डीएसएस रणधीर सिंह, एइओ सुखवंती उपस्थित रहे।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह राज्य स्तरीय समारोह में पंचकूला गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी डीईओ जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्मान समारोह हुआ। टॉपर्स विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी आए हुए थे।

छोटी एलइडी पर लाइव प्रसारण, साउंड की व्यवस्था नहीं

हालांकि लंबा कार्यक्रम चलने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी भी हुई। डीसी सुबह 11 बजे कुछ बच्चों को सम्मानित करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर वीडियो कांफ्रेंस में बैठ गए। जो एक बजे के बाद तक चलती रही। डीसी के बाहर आने तक बच्चे हॉल में ही बैठे रहे। बच्चों को भी पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण लाइव दिखाने के लिए छोटी एलईडी लगाई थी, लेकिन साउंड की व्यवस्था न होने से मजा किरकिरा हो गया।

सम्मान समारोह में साल 2017 से 2019 तक के 10वीं कक्षा में विभिन्न श्रेणियों के आधार पर 88 टॉपर विद्यार्थियों को बुलाया गया था। जिन्हें लैपटॉप दिए गए।

ये बच्चे हुए सम्मानित

2016-17

जाह्नवी एसडी स्कूल नरवाना, मधु रानी डीएवी स्कूल जींद, नेहा महाराजा अग्रसेन स्कूल जींद, कृतिका एसडी स्कूल नरवाना, अंजलि गीता विद्या मंदिर उचाना मंडी, अनिकेत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां, ऊषा एसएसएमएसडी स्कूल उचाना कलां, मधु दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना, अमित एसडी पब्लिक स्कूल नरवाना, रमन एसएसएमएसडी स्कूल उचाना कलां।

2017-18

सुमित सरस्वती स्कूल दनौदा कलां, सोनम व रीतू ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर जींद, रजत आदर्श बाल विद्या मंदिर नरवाना, सुनैना एसडी स्कूल जींद, आकांशा गीता विद्या मंदिर उचाना मंडी, प्रमोद एसएसएमडी स्कूल उचाना कलां, खुशबू जय भारत स्कूल आसन, तमन्ना व तन्नु आरडी स्कूल जुलाना, रितिका एसडी स्कूल किलाजफरगढ़, स्वाति मित्तल महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, रीतू गोयत ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर जींद, सुमिति जयसूर्या हाई स्कूल जींद, तबस्सुम गुरुकुल ग‌र्ल्स स्कूल गैंडाखेड़ा, निधि एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना, मीनू एसडी स्कूल जींद, मंजीत आरडी स्कूल जुलाना।

2018-19

कार्तिक नव दुर्गा स्कूल जींद, मीनू रोहिला स्कूल जुलाना, प्रिया एमसीएम स्कूल किलाजफरगढ़, तनुजा गुरुकुल ग‌र्ल्स स्कूल गैंडाखेड़ा, लग्वी आदर्श बाल विद्या मंदिर नरवाना, कशिश महर्षि दयानंद स्कूल, मोनिका गीता निकेतन स्कूल नगूरां, शिक्षा ऋषिकुल स्कूल जुलाना, शगुन महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, काजल आर्य कन्या महाविद्यालय नरवाना, भारती जेएलएन स्कूल जींद, किस्मत महर्षि लोमश स्कूल लोधर, रीना जेएलएन स्कूल जींद, विशाखा महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, प्रिया आर्य कन्या महाविद्यालय नरवाना, चाहत एसएसएमएमडी स्कूल उचाना कलां, तमन्या राजकीय स्कूल नंदगढ़, वंशिका महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, अन्नु सूरजभान स्कूल काकड़ौद, अंशु पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिल्लूखेड़ा, इंदु एसएसएमएसडी स्कूल उचाना कलां, अमनदीप आर्य कन्या महाविद्यालय नरवाना, प्रेरणा रोहिला स्कूल जुलाना, पल्लवी आर्य स्कूल अहिरका, श्वेता संस्कार भारती स्कूल जींद, सीनू शहीद भगत सिंह स्कूल झमौला, अंशुल गोपाल स्कूल जींद, मीनू हिदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना, स्वाति द अपैक्स हाई स्कूल जींद, अंजू लाला जयभगवान स्कूल खानपुर, नंदिनी एसडी स्कूल नरवाना, शैलजा गीता विद्या मंदिर उचाना मंडी, अंजलि एमडी स्कूल बागडू खुर्द, अंजलि गोपाल स्कूल जींद, कुसुम शिवम विद्या मंदिर जींद, अंजलि द अपैक्स हाई स्कूल जींद, सविता राजकीय स्कूल मनोहरपुर, अरुण जेएलएन हाई स्कूल जींद, आशीष आर्य स्कूल नरवाना, कौस्तुक सिंह ब्लू बर्ड स्कूल जींद, साहिल एसएसएमएसडी स्कूल उचाना कलां, शिव राजकीय स्कूल कंडेला, विकास न्यू एमडी स्कूल खरल, जयदीप आरोही मॉडल स्कूल हसनपुर, अजय जेएलएन हाई स्कूल जींद, अमन छोटूराम स्कूल पेगां, रोहित सर छोटूराम हाई स्कूल अलीपुरा, अंकित आर्य स्कूल नरवाना, हरिओत कौर महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, रनप्रीत भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरौदी, देव सरस्वती विद्या मंदिर जींद, यश आर्य स्कूल नरवाना, पायल रोहिला स्कूल जुलाना, गौरव गीता विद्या मंदिर उचाना मंडी, प्रिया महर्षि दयानंद स्कूल नरवाना, मुस्कान वरदे देवी कॉस्मो स्कूल ब्राह्मणवास, अंकित कुमार आर्य स्कूल नरवाना, दिलप्रीत सिंह जनता विद्या मंदिर स्कूल जींद, ज्योति गुरुकुल ग‌र्ल्स स्कूल गैंडाखेड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.