Move to Jagran APP

जींद के रण में आए 34 प्रत्याशी, रोचक हुआ मुकाबला

जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए रण सज गया है। आखिरी दिन भाजपा, इनेलो, जेजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव मैदान में कुल 34 प्रत्याशी ने आ गए हैं। जेजेपी व कांग्रेस की तरफ से दिग्गज नेताओं के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 01:26 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 01:26 AM (IST)
जींद के रण में आए 34 प्रत्याशी, रोचक हुआ मुकाबला
जींद के रण में आए 34 प्रत्याशी, रोचक हुआ मुकाबला

कर्मपाल गिल, जींद

loksabha election banner

जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए रण सज गया है। आखिरी दिन भाजपा, इनेलो, जेजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव मैदान में कुल 34 प्रत्याशी ने आ गए हैं। जेजेपी व कांग्रेस की तरफ से दिग्गज नेताओं के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है।

बुधवार रात तक भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो चुके थे, लेकिन जेजेपी व इनेलो के प्रत्याशियों पर संशय रहा। वीरवार सुबह 11 बजे दुष्यंत ने जब दिग्विजय चौटाला को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की तो चुनाव रोचक हो गया। शहर के हर व्यक्ति की जुबान पर यही बात थी कि यह चुनाव अब तक का सबसे रोचक होगा। इनेलो ने भी जाट प्रत्याशी उमेद ¨सह रेढू को मैदान में उतारकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि गांवों से कौन प्रत्याशी ज्यादा वोट लेकर जाएगा और शहर में कौन सा प्रत्याशी हावी रहेगा। सभी पार्टियां और लोग जातीय गणित पर भी चर्चा करने लग गए हैं। शहर में सभी दुकानों और नुक्कड़ों पर चुनाव की ही बात है। जींद विधानसभा में लगभग 1.70 लाख कुल मतदाता हैं। इनमें सबसे ज्यादा लगभग 50 हजार जाट वोटर हैं, लेकिन चुनाव में कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो ने जाट प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है। इनेलो का बसपा के साथ गठबंधन है। देखना है कि जाट समाज किसके साथ जाता है। शहर में भाजपा ने पंजाबी कार्ड खेला है। ऐसे में सबकी नजरें बनिया समुदाय से है कि वह किसकी तरफ जाता है। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के पास वीरवार को रणदीप सुरजेवाला भी आशीर्वाद लेने पहुंचे। इससे दुष्यंत चौटाला ने अंशुल ¨सगला से मुलाकात की। बुधवार रात शहर के प्रमुख बनिया परिवार श्रीचंद जैन ने भी दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की थी। भाजपा के मंत्री विपुल गोयल भी दो दिन पहले शहर में कई बनियों के घरों में जलपान करके गए हैं। बनिया समुदाय की करीब 10-12 हजार वोट हैं। सभी दल इन वोटों को अपने पाले में लाना चाहते हैं। एससी समाज के वोटों को भी निर्णायक माना जा रहा है। --दुष्यंत व दिग्विजय ने अभय के पैर छुए

सांसद दुष्यंत चौटाला व जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का वीरवार को लघु सचिवालय में आमना-सामना हुआ। दुष्यंत व दिग्विजय नामांकन करने के बाद समर्थकों के साथ नीचे उतर रहे थे, तब अभय चौटाला अपने प्रत्याशी उमेद ¨सह रेढू का फार्म भरवाने रिटर्निग ऑफिसर के कमरे में जा रहे थे। चाचा को सामने देखते ही दोनों भाइयों ने दूर से ही हाथ जोड़े और नजदीक आकर अभय के पैर भी छुए। इस दौरान दोनों भाइयों के चेहरों पर मुस्कान थी। अभय ने चलते-चलते दोनों को थपकी लगाई। --उम्मीदवार 34, कुल फार्म आए 42

एसडीएम एवं जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने दो से चार नामाकंन पत्र भी भरे हैं। उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 तथा कव¨रग उम्मीदवार के फार्मो सहित नामाकंन पत्रों की संख्या 42 है। डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने चार नामांकन पत्र भरे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम ने दो, इनेलो उम्मीदवार उमेद ¨सह रेढू ने दो और दिग्विजय ¨सह ने दो, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने दो नामांकन पत्र भरे हैं।

इन्होंने किया नामांकन

रिटर्निग ऑफिस के पास जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय ¨सह चौटाला, भाजपा से कृष्ण मिढ़ा, कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, इनेलो पार्टी से उमेद ¨सह रेढू ने नामांकन किया। इनके अलावा राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की उम्मीदवार शीलत, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार सुनीता, बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार (कव¨रग) उम्मीदवार विद्यावती, अम्बेडकर समाज पार्टी के उम्मीदवार राजपाल, निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम, औमप्रकाश, राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार पवन जैन, निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र ¨सह, इनैलो पार्टी से सतेन्द्र ¨सह ढुल (कव¨रग), निर्दलीय उम्मीदवार अंशुल कुमार ¨सगला, अशोक निर्दलीय उम्मीदवार, हरिश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार, रमेश निर्दलीय उम्मीदवार, सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से कर्मवीर, आजाद उम्मीदवार विजेन्द्र, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार, रिपब्लिकन ऑफ इंडिया पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार, संदीप कुमार पुत्र पिरथी ¨सह निर्दलीय उम्मीदवार, संदीप कुमार पुत्र रामफल निर्दलीय उम्मीदवार, कमल कुमार भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी उम्मीदवार, निर्दलीय सुखबीर ¨सह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार चरण ¨सह, निर्दलीय उम्मीदवार अंकुश शर्मा,प्रभातीराम निर्दलीय उम्मीदवार, सतपाल निर्दलीय उम्मीदवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद आशरी उम्मीदवार, सुरेन्द्र बीबीपूर निर्दलीय उम्मीदवार, संत धर्मबीर चोटीवाला निर्दलीय उम्मीदवार ने नामाकंन पत्र दर्ज कराए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.