Move to Jagran APP

विदेश यात्रा से लौटने वालों पर विशेष नजर, एक महिला को कराया बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती

- 28 दिन का तैयार किया जा रहा डेटा अभी तक कुल पांच लोगों के लिए विभाग ने अ

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 10:45 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 06:12 AM (IST)
विदेश यात्रा से लौटने वालों पर विशेष नजर, एक महिला को कराया बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती
विदेश यात्रा से लौटने वालों पर विशेष नजर, एक महिला को कराया बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती

फोटो : 09

loksabha election banner

- 28 दिन का तैयार किया जा रहा डेटा, अभी तक कुल पांच लोगों के लिए विभाग ने अपनाई प्रक्रिया

- हाथ मिलाए नहीं हाथ जोड़कर करें नमस्कार, उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने भी जागरूक करने के लिए दिए निर्देश

- निजी अस्पतालों के वार्डों को भी आपात स्थिति के लिए किया जाएगा इस्तेमाल

- झज्जर जिला में बनाए गए कुल 10 आइसोलेशन वार्ड, जारी किए हेल्पलाइन नंबर जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना वायरस के सामने आने के बाद चीन से वापस लौटने वाले यात्रियों के अलावा अन्य देशों से भी लौटे यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से नजर रखे हुए हैं। बादली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोयला कला गांव से कोरोना वायरस की एक संदिग्ध महिला को प्राथमिक चेक-अप किए जाने के बाद बहादुरगढ़ स्थित सिविल अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिसके आवश्यक सैंपल लिए जाने के बाद लैब में रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि, विदेश से लौटने वाला झज्जर निवासी एक यात्री मौजूदा समय में गुरुग्राम में भी है। जिसकी सूचना गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, साथ ही रोजाना अपडेट भी लिए जा रहे हैं। इससे पहले भी बहादुरगढ़ एवं झज्जर में विदेश यात्रा से लौटे दो लोगों पर 28-28 दिन के लिए नजर रखी जा चुकी है। कुल मिलाकर, अभी स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। इधर, शेष सभी यात्रियों के स्वस्थ होने की स्थिति में उन्हें किसी भी अस्पताल में नहीं ले जाया गया। विभाग की ओर से जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशानुसार जिले में 10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है। विशेष तौर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में भी इस तरह की वार्डों को तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि, किसी भी स्थिति में अतिरिक्त दबाव नहीं बनें। तैयारियों को लेकर उपायुक्त कर रहे समीक्षा : कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक लेते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि किसी भी रूप से घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वायरस के मद्देनजर 10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और 39 बैड विशेष तौर पर आरक्षित रखे गए हैं। डीसी ने जिला के तहसीलदारों व बीडीपीओ को आमजन को इस रोग से संबंधित बचाव के लिए अपने स्तर पर जानकारी देते हुए जागरूक करने की बात कही। - स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 01251-297221 जो सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक तथा मोबाइल नंबर 7027813976 पर 24 घंटे सातों दिन किसी भी समय जानकारी ले सकते हैं। - स्वास्थ्य विभाग ने झज्जर नागरिक अस्पताल, बेरी नागरिक अस्पताल व बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में एक-एक आइसोलेशन वार्ड तथा निजी अस्पतालों में मिशन हास्पिटल बहादुरगढ़, जीवन ज्योति हॉस्पिटल बहादुरगढ़, दिल्ली हास्पिटल बहादुरगढ़, ब्रह्मशक्ति संजीवन हास्पिटल बहादुरगढ़, एडवोंटा हास्पिटल झज्जर, आस्कर हास्पिटल झज्जर व व‌र्ल्ड कालेज आफ मैडिकल संस्थान गिरावड़ में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हाथ मिलाए नहीं हाथ जोड़कर करें नमस्कार : सिविल सर्जन डा. रणदीप पूनिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज के सैंपल दिल्ली लैब में भेजे जा चुके हैं। उम्मीद है कि 48 घंटे तक सैंपल आ जाएंगे। नेगेटिव आने की स्थिति उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। अगर सैंपल पोजीटिव आते हैं तो उसी के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। पूनिया के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर भर्ती कराए गई महिला मरीज में ऐसे कोई लक्ष्ण दिखाई नहीं दे रहे। एहतियात के तौर विभाग की ओर से सतर्कता बरती गई है। चूंकि, उन्हें जर्मनी से लौटे करीब 15 दिन हो चुके हैं। इधर, उन्होंने यह भी कहा कि हर स्तर पर लोग सावधानी बरतें। इन दिनों में हाथ मिलाए नहीं हाथ जोड़कर नमस्कार करने की आदत को दैनिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाएं। पैनिक होने की कतई जरूरत नहीं है। हर स्तर पर विभाग सतर्क है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.