Move to Jagran APP

मंत्री जी पटवारी गिरदावरी करवाने की एवज में मांग रहा सुविधा शुल्क, कार्यक्रम में किसान ने बताया दर्द

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय नेहरू कॉलेज स्थित आडिटोरियम में आयोजित हर घर संजीवनी

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 12:24 AM (IST)Updated: Wed, 03 Oct 2018 12:24 AM (IST)
मंत्री जी पटवारी गिरदावरी करवाने की एवज में मांग रहा सुविधा शुल्क, कार्यक्रम में किसान ने बताया दर्द
मंत्री जी पटवारी गिरदावरी करवाने की एवज में मांग रहा सुविधा शुल्क, कार्यक्रम में किसान ने बताया दर्द

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय नेहरू कॉलेज स्थित आडिटोरियम में आयोजित हर घर संजीवनी कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने मंत्री के समक्ष अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मंत्री जी पटवारी गिरदावरी करने की एवज में सुविधा शुल्क की डिमांड कर रहा है। ऐसा नहीं करने की सूरत में चक्कर लगवाते हुए परेशान भी किया जा रहा है। चूंकि किसान पहले से ही परेशान है। ऐसे में पटवारी का यह व्यवहार बेशक ही पीड़ा देने वाला है। किसान की बात को सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हुए है। किसानों को परेशानी ना हो, इसके लिए भी दिशा- निर्देश जारी जा रहे है। अगर फिर भी कोई अधिकारी या पटवारी सुविधा शुल्क की बात करता है या डिमांड कर रहा है, तो उनका नाम बताएं, उसे सस्पेंड किया जाएगा। ---कार्यकर्ता को किया सम्मानित मंगलवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने हर घर संजीवनी कार्यक्रम को रिकार्ड के साथ सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि अपने गांव सशक्त, समर्थ और सम्पन्न बनें। केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मनोहर सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के इसी सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कृषि मंत्री ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को ग्रामीण स्वच्छता में प्रथम स्थान पर सम्मानित किया है। यह पूरे प्रदेश की जनता, जनप्रतिनिधि, शिक्षित पंचायतें, ग्रवित आदि सभी के सक्रिय के सहयोग से सफलता मिली है। अभी यह शुरूआत है हमें स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान को पाना गौरव की बात है और आगे बढऩे की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि हमने बादली विधान सभा क्षेत्र में हर घर संजीवनी कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को एक घंटे के अंतराल में लगभग 65500 नींबू के पौधे प्रत्येक घर में पहुंचाएं। जो कि एक रिकार्ड कार्य था। जिसमें प्रकृति प्रेमी, समर्था की बहनें, ग्रवित के युवा,पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित समाज के सभी वर्गो ने भरपूर सहयोग दिया। इस कार्यक्रम की सफलता की चर्चा पूरे देश में हुई। इस अवसर पर जिला वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, किरण कलकल, पूर्व मंत्री कांता देवी, आनंद सागर, अशोक राठी, पवन छिल्लर, लीलू पहलवान, बिजेंद्र मांडौठी, अनिल मातनहेल, डॉ धमेद्र बब्लू, नरेंद्र जौंधी, सीमा दहिया, मनीष चेयरमैन, प्रवीण गर्ग, अमित ¨सगल, मनीष बंसल, जयवीर माछरौली, प्रकाश धनखड़, सुनिल गुलिया सहित विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतें, ग्रवित युवा, समर्था की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.