Move to Jagran APP

अपहरण की सूचना पर खूब दौड़ी पुलिस, कुछ घंटों के बाद ही सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट

झज्जर पुलिस युवती की अपहरण की सूचना पर खूब भागी। युवती को बरामद भी कर लिया गया लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने लव मैरिज की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 01:05 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 01:05 PM (IST)
अपहरण की सूचना पर खूब दौड़ी पुलिस, कुछ घंटों के बाद ही सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट
अपहरण की सूचना पर खूब दौड़ी पुलिस, कुछ घंटों के बाद ही सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट

जेएनएन, झज्जर। छावनी मोहल्ला क्षेत्र से एक युवती के अपहरण की सूचना पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें खूब दौड़ीं। स्वजनों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने साइबर शाखा की मदद से जांच को जब आगे बढ़ाया तो मामला प्रेम विवाह का सामने आया। हालांकि पुलिस ने तीन घंटे के अंदर रोहतक के आर्य समाज मंदिर में शादी करने वाले युवक-युवती को जुलाना के किला जफरगढ़ क्षेत्र से गाड़ी सहित बरामद कर लिया।

loksabha election banner

सीआइए झज्जर प्रभारी सोमबीर की अगुवाई में टीम उन्हें झज्जर लेकर आई है। पूछताछ की जा रही है। इधर, युवती का कोरोना टेस्ट के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाने की तैयारी चल रही है। युवती के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उधर, घटनाक्रम दिनभर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो के मुताबिक युवती के अपहरण की सूचना को लेकर लोगों में खूब नाराजगी भी दिखाई दी। हालांकि, पुलिस के स्तर पर उठाए गए त्वरित कदम के चलते मामला काफी हद तक स्पष्ट हो गया है।

डीएसपी सिटी शमशेर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह छावनी एरिया से एक युवती के अपहरण के संबंध में मिली सूचना पर दर्ज हुए मामले में विभिन्न टीमों ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। सीआइए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को किला जफरगढ़ जुलाना, जींद के एरिया से चालक सहित काबू किया है। अपहृत लड़की की बरामदगी के साथ युवक मनजीत निवासी गांव बिरधाना व स्विफ्ट गाड़ी चालक रोहित निवासी किला जफरगढ़ को काबू किया।

शादी का प्रमाणपत्र भी किया प्रस्तुत

प्राथमिक पूछताछ में मामला प्रेम विवाह का सामने आया है। लड़की व युवक मनजीत ने झज्जर से जाकर आर्य समाज मंदिर रोहतक में शादी की है। शादी के संबंध में युवक व युवती ने प्रमाणपत्र भी पुलिस के समक्ष पेश किया है। शादी के उपरांत दोनों उसी स्विफ्ट गाड़ी से किला जफरगढ़ जिला जींद चले गए। डीआइजी अशोक कुमार के नेतृत्व में मात्र तीन घंटों में वारदात का पटाक्षेप हो गया है। अपहृत लड़की के अदालत के समक्ष बयान अंकित होने वाले बयान के आधार पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत के आठ साल बाद तक बेटे ने ली 92 लाख Pension, दो बार पेश किया फर्जी Living certificate

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, मामूली विवाद पर दर्ज केस के कारण बर्खास्त नहीं किया जा सकता कर्मचारी  

यह भी पढ़ें: बारिश की मार के बाद भी देश में रिकार्ड गेहूं उत्पादन, देखें किस राज्य का कितना योगदान 

यह भी पढ़ें: रियल जैसी होगी भाजपा की डिजिटल रैली, मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब देंगे नेता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.