Move to Jagran APP

स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्रामीण नहीं दिखा रहे रुचि, फीडबैक महेंद्रगढ़ फिसड्डी

स्वच्छता में शहर कितने आगे रहे और कितने पीछे इसका सर्वेक्षण हो चुका है। अब ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण चल रहा है, लेकिन ग्रामीण इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 02:58 PM (IST)Updated: Sun, 02 Sep 2018 05:35 PM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्रामीण नहीं दिखा रहे रुचि, फीडबैक महेंद्रगढ़ फिसड्डी
स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्रामीण नहीं दिखा रहे रुचि, फीडबैक महेंद्रगढ़ फिसड्डी

फतेहाबाद [मुकेश खुराना]। स्वच्छता में शहर कितने आगे रहे और कितने पीछे इसका सर्वेक्षण हो चुका है। अब पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण शुरू किया गया है। जिलों के गांवों में स्वच्छता को लेकर कितना काम हुआ है या फिर कागजों में अभियान चले हैं। इसकी तहकीकात के लिए ये अभियान शुरू हो चुका है।

loksabha election banner

ग्रामीण सर्वेक्षण के दौरान मिलने वाले अंक राज्य व जिलों की रैंकिंग तय करेंगे, जिसमें लोगों के फीडबैक का अहम रोल है। मगर फीडबैक देने में आम जनता रुचि नहीं दिखा रही है। इसके पीछे कारण यही है कि या तो लोग स्वच्छता को लेकर संतुष्ट नहीं हैं या फिर जागरूक ही नहीं हैं। बता दें कि आज फीडबैक देने का आखिरी दिन है।

सर्वेक्षण में अब तक सामने आया है कि प्रदेश में कुरुक्षेत्र के लोग एप डाउनलोड कर अपना फीडबैक देने में आगे हैं जबकि महेंद्रगढ़ जिला सबसे फिसड्डी है। अभी तक 2,90,616 लोगों ने अपना फीडबैक दिया है। हिसार, फरीदाबाद व कैथल जैसे जिले भी सर्वेक्षण में अपना फीडबैक देने से कतरा रहे हैं। बता दें कि जिलों में सक्षम और ग्रवित (ग्रामीण विकास के तरुण योजना) युवाओं की डयूटी लोगों का फीडबैक लेने में लगाई गई है।

कहां कितने लोगों ने दिया फीडबैक

जिला फीडबैक दिया
कुरुक्षेत्र 28,812
भिवानी 27,672
पानीपत 26,174
गुरुग्राम 24,666
रेवाड़ी 23,496
करनाल 23,747
अंबाला 19,790
सिरसा 16,604
पंचकूला 16,551
रोहतक 12,909
यमुनानगर 11,532
सोनीपत 9,849
फतेहाबाद 7,112
नूंह 6,899
जींद 6,272
चरखी दादरी 5,577
हिसार 4,477
कैथल 3,928
फरीदाबाद 3,584
पलवल 2,500

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.