Move to Jagran APP

हर उम्र के लाभार्थी में वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, मिलकर देंगे कोरोना को मात

- सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन - सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान में लगाए गए टीके

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 06:40 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 06:40 PM (IST)
हर उम्र के लाभार्थी में वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, मिलकर देंगे कोरोना को मात
हर उम्र के लाभार्थी में वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, मिलकर देंगे कोरोना को मात

- सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन - सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान में लगाए गए टीके

prime article banner

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने नागरिक अस्पताल में किया वैक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ फोटो : 9 से 16 जागरण संवाददात, झज्जर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सुरक्षा को समर्पित होकर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सोमवार को जिलेभर में हुआ। डीसी श्याम लाल पूनिया ने जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से कैंप का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी डीसी के साथ साझा की। पूनिया ने कहा कि सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन के तहत दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान आज देश भर में चल रहा है। कोरोना रोकथाम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पूरे जिला झज्जर में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में अहम कदम है। बॉक्स :

पूनिया ने कहा कि अब तक 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध थे। कितु आज से सरकारी केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले गांव में व शहरी क्षेत्र झज्जर व बहादुरगढ़ में कई स्थानों, धार्मिक स्थानों/ धर्मशालाओं में कोरोना वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी को खत्म करने में अपना पूर्ण सहयोग दें। क्योंकि कोरोना महामारी का टीका सभी को लगेगा तो यह महामारी जड़ मूल समाप्त होगी। वैक्सिनेशन कैंप में सिविल सर्जन डा. संजय दहिया के साथ नोडल अधिकारी डा. संजीव मलिक, एमएस डा. संजय सचदेवा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इन स्थानों पर लगाए गए कैंप :

सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने बताया कि सीएचसी स्तर पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया । सीएचसी छारा के तहत गांव जसौर खेड़ी, खेड़ी जसौर, निलौठी, दहकौरा, आसौदा, एचपीसीएल आसौदा, डाबौदा कलां, डाबौदा खुर्द, लोवा खुर्द, नया गांव, सिद्दीपुर लोवा, नूना माजरा, सौलधा, सब सेंटर छारा 1 व सब सेंटर खरमाण, सब सेंटर मातन, मांडौठी, टांडाहेड़ी, जाखौदा, सांखौल, कसार, कानौंदा, लडरावण व बराही में आयोजित हुआ। - सीएचसी ढाकला के अंतर्गत इंडो स्पेस वेयरहाउस पाटौदा, विकास पूल पाटौदा, गांव पाटौदा, तूंबाहेड़ी, धारौली, सुबाना, न्यौला, मुबारिकपुर, जटवाड़ा, गिरधरपुर, जैतपुर, बाबेपुर, सरौला, छपार, ढाकला, समसपुर माजरा, हसनपुर, सब सेंटर रईया, सब सेंटर सुलौधा, सब सेंटर डावला, गांव बाबरा, अहरी, खुड्डंन, माछरौली, दादनपुर, ऊंटलौधा में, सीएचसी दूबलधन के तहत गांव माजरा डी, सिवाना, चिमनी, ढराणा, खेड़ीखुम्मार, खातीवास, एमपी माजरा, जहाजगढ़, वजीरपुर, बिसाहन, तलाव, गोधड़ी, अच्छेज, छुछकवास, मारौत, ग्वालिसन, सीएचसी दूबलधन, दूबलधन-दो, बाकरा, बेरी-2। - सीएचसी डीघल में गांव बरहाणा, पीएचसी भंभेवा, छोछी, मदाना खुर्द व कलां, दिमाणा, डीघल-एक व दो, धांधलान, गोच्छी, चमनुपरा, दुजाना, बिरधाना, महराणा, दौड, गुढ़ा, जौंधी, रामपुरा, गिरावड़ व सुर्खपुर - सीएचसी बादली के तहत सब सेंटर दरियापुर, सब सेंटर पेलपा, एचडब्लूसी सौंधी, पीएचसी बाढ़सा, सब सेंटर याकुबपुर, सब सेंटर इस्माइलपुर, छुड़ानी, दुल्हेड़ा, खेड़का गुर्जर, खेड़ी आसरा, सीएचसी बादली, गुभाना, गंगडवा, बुपनिया, कबलाना सब सेंटर व सब सेंटर व वेर हाऊस पाहसौर, सब सेंटर कलोई व बटन फैक्टरी, खुंगाई, कोट, जहांगीरपुर प्राथमिक पाठशाला में, - सीएचसी जमालपुर में गांव मातनहेल, भिडावास, बहु, खानपुर खुर्द, खोरड़ा, खानपुर कलां, सब सेंटर साल्हावास, सब सेंटर निलाहेड़ी, हरिजन चौपाल निलाहेड़ी, सेहलंगा व बिरोहड़ तथा बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर नेता जी नगर, राम नगर, आदर्श नगर, विकास नगर, किला मुहल्ला व छोटूराम नगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.