Move to Jagran APP

शिक्षा विभाग द्वारा 19 तक बच्चों की ऑनलाइन स्पर्धाओं का होगा आयोजन : उपायुक्त

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 इस बार पूर्ण रूप से वर्चुअल तरीके से मनाया जा रहा है। लोग घर बैठकर ही कार्यक्रम को देखते हुए उसमें भागीदार बन सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Dec 2020 07:50 AM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2020 07:50 AM (IST)
शिक्षा विभाग द्वारा 19 तक बच्चों की ऑनलाइन स्पर्धाओं का होगा आयोजन : उपायुक्त
शिक्षा विभाग द्वारा 19 तक बच्चों की ऑनलाइन स्पर्धाओं का होगा आयोजन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, झज्जर : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 इस बार पूर्ण रूप से वर्चुअल तरीके से मनाया जा रहा है। लोग घर बैठकर ही कार्यक्रम को देखते हुए उसमें भागीदार बन सकते हैं। उपायुक्त (डीसी) जितेंद्र कुमार ने कहा कि महोत्सव के प्रभावी तरीके से ऑनलाइन आयोजन में झज्जर जिला के सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम आयोजन में जिलावासियों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

loksabha election banner

शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार, 19 दिसंबर तक स्कूल के विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 25 दिसंबर को जिले के 50 विद्यालयों के 50-50 विद्यार्थी ऑनलाइन गीता श्लोक उच्चारण कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आनलाइन प्रणाली से निबंध लेखन, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण संवाद, पेंटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिलास्तर पर 19 दिसम्बर तक, राज्य स्तर पर 20 दिसंबर व 21 दिसम्बर तक इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नियम और अन्य शर्तें निर्धारित कर दी गई है और जिलास्तरीय निर्णायक मंडल का गठन भी विभागीय स्तर पर किया गया है।

जिला व राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत

ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिलास्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 2100, द्वितीय को 1500 रुपये, तृतीय को 1000 रुपये तथा प्रत्येक श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में 500 रुपये की राशि दी जाएगी। बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये, तृतीय को 2100 रुपये तथा प्रत्येक श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। घर पर बैठकर सोशल नेटवर्क पर देखें गीता महोत्सव कार्यक्रम

जिला वासी घर पर बैठकर ही अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से सभी आयोजित कार्यक्रम फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं ट्विटर पर /केडीबीकुरुक्षेत्रा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की वेबसाइट 48कोसकुरुक्षेत्राडॉटकोम पर उपलब्ध हैं। यूट्यूब पर इंटरनेशनलगीतामहोत्सव, फेसबुक पर इंटरनेशलगीतामहोत्सव2020 तथा ट्विटर आइजीएमकेकेआर2020 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइंटरनेशनलगीतामहोत्सवडॉटइन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूकेयूआरयूयूकेएसएचइटीआरएडॉटजीओवीडॉटइन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट48केओएसकेयूआरयूकेएसएचइटीआरएडॉटकोम वेबसाइट से जुड़कर भी गीता के संदेश को देख व सुन सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.