Move to Jagran APP

3521 विद्याíथयों ने किया आवेदन, 15 अप्रैल को पांचों खंडों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, झज्जर : धारा 134-ए के तहत मुफ्त शिक्षा का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने व

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 12:05 AM (IST)Updated: Fri, 13 Apr 2018 12:05 AM (IST)
3521 विद्याíथयों ने किया आवेदन, 15 अप्रैल को पांचों खंडों पर होगी परीक्षा
3521 विद्याíथयों ने किया आवेदन, 15 अप्रैल को पांचों खंडों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, झज्जर : धारा 134-ए के तहत मुफ्त शिक्षा का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों की संख्या काफी कम रही है। धारा-134 ए के तहत शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे अभिभावकों से आवेदन मांगे गए थे, जिनकी वाíषक आय दो लाख रुपये से कम है। विभाग के निर्णय के अनुसार अभिभावकों के आवेदन पर निजी स्कूलों को 10 फीसद बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करनी है। विभाग की ओर से ऐसे आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में प्राइवेट स्कूलों की संख्या 326 है। इन स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए दूसरी से बारहवीं कक्षा तक मात्र 3521 विद्याíथयों के अभिभावकों ने आवेदन किए हैं। अब इन बच्चों की शिक्षा का स्तर जांचने के लिए 15 अप्रैल को जिला के पांचों खंडों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला के पांचों खंडों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सबसे कम आवेदन बारहवीं कक्षा के विद्याíथयों ने किए हैं। जिला में मात्र 110 विद्याíथयों ने ही बारहवीं कक्षा में मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन किए हैं। सबसे अधिक 443 आवेदन छठी कक्षा में शिक्षा के लिए आए हैं। वहीं झज्जर खंड में सबसे ज्यादा 1170 व बेरी खंड में सबसे कम 264 विद्याíथयों के आवेदन आए हैं।

loksabha election banner

---------

आवेदनों की संख्या :

कक्षा आवेदन

दूसरी 436

तीसरी 396

चौथी 419

पांचवीं 423

छठी 443

सातवीं 398

आठवीं 344

नौवीं 340

दसवीं 212

बारहवीं 110

--------------------

कुल 3521

-------------------

ये परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :

खंड का नाम परीक्षाíथयों की संख्या

बहादुरगढ़ 1130

बेरी 264

झज्जर 1170

मातनहेल 615

साल्हावास 315

-----------------------

एससीईआरटी को भेजी जानकारी : जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय की तरफ से एससीईआरटी गुरुग्राम को कक्षाओं के हिसाब से प्रश्न पत्र के भेजने के लिए सूची भेज दी गई है। एक या दो दिन में जिला मुख्यालय पर पहुंच जाएंगे। सभी खंडों पर परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

------

धारा 134 ए के तहत जिला में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभी तक स्कूलों से सीटों की संख्या नहीं आई है। परीक्षा के बाद सीटों का सही विवरण मिल पाएगा। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

- सतबीर ¨सह सिवाच, डीईओ, झज्जर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.