Move to Jagran APP

हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए चली खुशियों की ट्रेन

ट्रेन में जाने वाले प्रवासी श्रमिकों ने हाथ हिलाकर व हाथ जोडक़र अधिकारियों का आभार जताया और फिर मिलेंगे के नारे लगाते हुए विदा हुए। स्पेशल ट्रेन से हरियाणा के 3 जिलों से यहां लाए गए

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 03:41 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 03:41 PM (IST)
हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए चली खुशियों की ट्रेन
हिसार से 1696 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए चली खुशियों की ट्रेन

हिसार, जेएनएन। हिसार रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (नंबर 4865) आज दोपहर 2 बजे 1696 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन में जाने वाले प्रवासी श्रमिकों ने हाथ हिलाकर व हाथ जोडक़र अधिकारियों का आभार जताया और फिर मिलेंगे के नारे लगाते हुए विदा हुए। स्पेशल ट्रेन से हरियाणा के 3 जिलों से यहां लाए गए प्रवासी श्रमिकों को सरकारी खर्च पर उनके गृह राज्य भिजवाया गया है। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसडीएम विकास यादव, राजेंद्र सिंह व अधीक्षक अभियंता रामजीलाल भी मौजूद थे।

prime article banner

आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हिसार, फतेहाबाद व जींद जिलों के 1696 प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया। इनमें बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे। रेलवे स्टेशन पर इन सबकी स्वास्थ्य जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट (650 रुपये प्रति टिकट) देकर ट्रेन में बिठाया गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा 10.40 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों को ग्रीन हिसार-क्लीन हिसार ने भोजन के पैकेट व पानी, विश्वास फाउंडेशन ने अन्य खाद्य सामग्री तथा सेवा भारती हिसार व स्वयंसेवकों ने मास्क तथा न्यूट्रिशियन फूड वितरित किए। नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने स्वयं अपने हाथों से प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे। सफर के दौरान दिल्ली में श्रमिकों को रेलवे भी खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें जिला रेडक्रॉस की ओर से सॉफ्ट टॉय, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं। सभी श्रमिकों को भी उनके बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय्ज भेंट किए गए।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि आज हिसार से पांचवीं स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को बिहार के लिए रवाना किया गया है। श्रमिकों को पिछले कई दिनों से सरकार के आदेशानुसार ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों तक भिजवाया जा रहा है। भेजे जाने वाले प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर ही उनके गृह राज्यों में भिजवाया जा रहा है। इन सभी श्रमिकों को इनके गृह राज्य पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा जिसके लिए इनका पूरा विवरण भी प्रशासन द्वारा श्रमिकों के गृहराज्यों को भिजवाया गया है।

नियुक्त किए गए थे इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने श्रमिकों को ठहराने के लिए बनाए गए शैल्टर होम्स में व रेलवे स्टेशन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया था जबकि नारनौंद के एसडीएम विकास यादव को रेलवे स्टेशन के अंदर के क्षेत्र का, हिसार के एसडीएम राजेंद्र सिंह को रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का, श्रमिकों के खानपान की व्यवस्था, डॉक्टरी जांच व स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकोल अनुसार अन्य प्रबंधों के लिए इंचार्ज बनाया गया था। इनके अलावा शैल्टर होम्स की व्यवस्था के लिए एसडीओ सुरेंद्र यादव, विरेंद्र ढांडा, बीडीपीओ खजान चंद, मनोज कुमार, संदीप कुमार, एसडीओ राकेश कुमार साहू, उप तहसीलदार ललित जाखड़ व एक्सईएन नवदीप चहल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर राकेश शर्मा, प्रवीन पोपली, स्वयंसेवक पवन कौशिक, राहुल, आदिश जैन, नरेंद्र, एडवोकेट मनोज व विवेक मुदगिल, सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष भीमसैन बंसल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, एडवोकेट अमृत सागर, नरेश बंसल, नरेंद्र वाष्र्णेय, दलीप कुमार, एडवोकेट कमल राज लंबोरिया, ग्रीन हिसार-क्लीन हिसार के अशोक मग्गू, सुरेश कक्कड़, संदीप बांगा, अशोक ढींगरा, नरेश कुमार, राजकुमार बजाज, अशोक गिरधर, संजय, देवराज, रमेश, हरीश ठकराल, नकुल खुराना,  सहित अन्य विभागों व रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.