Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की यूनिवर्सिटी में हिंसक झड़प, रजिस्ट्रार-प्रोफेसर सहित 8 पर गैर इरादतन हत्या का केस; 20 छात्र हुए थे घायल

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:29 AM (IST)

    हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्र और सुरक्षा गार्ड के बीच झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रार पवन कुमार सहित कई लोगों के खिलाफ मामला ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प को लेकर 8 पर केस दर्ज किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में विद्यार्थियों और सुरक्षा गार्ड के बीच हिंसक विवाद में पुलिस ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पवन कुमार, प्रोफेसर राधेश्याम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) सुखबीर सिंह, सुरक्षा गार्ड बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेंद्र व सुमन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी के खिलाफ रात को हुए लाठीचार्ज के मामले में गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास की धाराओं सहित अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं। हकृवि में छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से गुस्साए विद्यार्थियों ने बुधवार को राजगढ़ रोड के चार नंबर गेट पर धरना लगा दिया। धरने पर कांग्रेस के आदमपुर से ​विधायक चंद्रप्रकाश, उकलाना से नरेश सेलवाल, नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ और नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पहुंचे।

    मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर सांसद कुमारी सैलजा व अन्य संगठनों ने एक्स हैंडल पर निंदा की है। हकृवि में मंगलवार रात कुलपति कार्यालय के सामने छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में चार नंबर गेट पर सुबह विद्यार्थियों ने धरना देना शुरू कर दिया। इस झगड़े में सात छात्र घायल हुए थे। घायल छात्र दीपांशु, आनंद, मोहित, निखिल, विक्रम, राहुल और चक्शु का उपचार चल रहा है।

    पुलिस को दी गई शिकायत में उपचाराधीन झज्जर जिले के गांव भागलपुरी के दीपांशु ने बताया कि हकृवि में बीएससी प्रथम कक्षा का छात्र है। विद्यार्थी 10 जून की सुबह करीब 10.30 बजे वीसी कार्यालय के सामने छात्रवृत्ति घटाने और एलडीवी की सीटें घटाने के मसले को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से बैठे थे।

    उसी समय हकृवि के सिक्योरिटी गार्ड बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेंद्र और महिला गार्ड सुमन ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में छात्र आनंद, जतिन व मोहित को गंभीर चोटें लगीं। फिर रात करीब 10.15 बजे विद्यार्थी कुलपति डॉ. बीआर काम्बोज के आवास के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठे थे।

    उस समय कुलपति की गाड़ी आई और उनके आदेश का पालन करते हुए रजिस्ट्रार पवन कुमार, प्रोफेसर राधेश्याम मांजू, सीएसओ सुखबीर सिंह व हकृवि के सुरक्षा कर्मियों ने हमारे ऊपर हमला किया। इसमें 20 से ज्यादा विद्यार्थी घायल हुए। मामले में बुधवार सुबह से विद्यार्थी गेट पर धरना देते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। विद्यार्थियों को बातचीत का न्योता प्रशासन की तरफ से दिया गया, लेकिन विद्यार्थी वीसी के धरने पर आने और मांगों को पूरा करने की मांग पर अड़े रहे।

    शाम को एडीसी सी जयाश्रद्धा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और एसडीएम ज्योति मित्तल से पांच विद्यार्थियों की बैठक हुई। इसमें पुलिस ने 14 दिन का समय मांगा है। साथ ही धरने को विवि के अंदर लगाने की बात कही। प्रशासन से बातचीत करने के बाद विद्यार्थियों ने वीरवार तक जवाब देने की बात कही है।

    विवि प्रशासन बोला- कुलपति व कुलसचिव आवास पर किया पथराव

    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि रात करीब 8 बजे छात्र कुलपति निवास पर धरना प्रदर्शन करने आए। जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। प्रशासन ने छात्रों को कुलपति द्वारा गठित कमेटी से सुबह 10 बजे अपनी मांग रखने व जिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा धक्का मुक्की की गई पर उचित नियमानुसार करवाई करने का आश्वासन दिया।

    परंतु छात्र रास्ते को रोके रहे व रिहायशी इलाके में प्रदर्शन पर अड़े रहे। जब कुलपति की गाड़ी निवास पर आई तो छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए गाड़ी पर हमला किया। जिसके बीच बचाव में दोनों पक्षों को नुकसान हुआ। सुरक्षा कर्मियों को भी चोटें आई हैं। छात्रों द्वारा कुलपति व कुलसचिव के घरों पर पथराव भी किया गया।