Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदमपुर गांव में पुस्तकालय खोलने पर ग्रामीणों ने लगाई मोहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 08:42 AM (IST)

    संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर गांव आदमपुर के राजीव गांधी सेवा सदन में रविवार को मौजिज लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदमपुर गांव में पुस्तकालय खोलने पर ग्रामीणों ने लगाई मोहर

    संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: गांव आदमपुर के राजीव गांधी सेवा सदन में रविवार को मौजिज लोगों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुस्तकालय खोलने के लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तकालय संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्राचार्य सुरजीत सिंह खदाव को अध्यक्ष, मा. रामचन्द्र चालिया को महासचिव, सेवानिवृत्त लेबर आयुक्त पालाराम करीर को कोषाध्यक्ष, मैनेजर नरसिंह बैनीवाल व अधिवक्ता सतपाल भाम्भू को उपाध्यक्ष, दिनेश बैनीवाल व विजय भाम्भू को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। पुस्तकालय भवन के लिए नरसिंह बैनीवाल ने आधुनिक कॉम्प्लेक्स शैली से बने अपने भवन के बेसमेंट को 1 साल तक नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की बात कही। पुस्तकालय के लिए सोसायटी का पंजीकरण भी करवाया जाएगा। इसके उद्देश्यों के बारे में मा. रामचन्द्र ने विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति को उसकी क्षमता, दक्षता व रूचि के अनुसार ज्ञान का भंडार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर सरपंच अंतर सिंह, पंचायत समिति सदस्य नरषोतम मेजर, वीर सिंह राड़, विष्णु नागर, सुनील खटक, नवीन, प्रेम कुमार, पूर्व सरपंच कृष्ण सेठी, कृष्ण राड़, मांगेराम, कृष्ण बैनीवाल, बंशी लाल, संतेद्र, संजय बांगड़वा, पवन थालोड़, सुभाष सुथार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    गांव में पुस्तकालय के लिए पिछले लंबे समय से प्रयास चल रहे थे, आज एक सपना पूरा हुआ है। आशा करते है कि सब के सहयोग से यह शिक्षा, ज्ञान व रोजगार का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा व भविष्य में हर गांव में पुस्तकालय बनेगा।

    नरषोतम मेजर, सदस्य पंचायत समिति,आदमपुर

    -----------------

    यह खुशी की बात है कि ग्रामवासी जागरूक हुए हैं। पंचायती राज व्यवस्था में भी युवा व पढ़े लिखे लोग चुनकर आए हैं जो पारम्परिक विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा की तरफ पूरा ध्यान दे रहे हैं। सरकार का भी प्रयास है कि हर गांव में व्यायामशालाओं की तरह पुस्तकालय भी हो और ग्रामवासी उनका भरपूर लाभ उठाएं।

    संदीप भारद्वाज, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, आदमपुर