Move to Jagran APP

झज्‍जर में घटते कोरोना केसों के साथ बदल रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ, बूस्टर डोज पर जोर

झज्‍जर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ जाते हैं तो वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगता है। पिछले दिनों जिला कोरोना से मुक्त था तो प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 500 से भी नीचे पहुंच गई थी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 09:25 AM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 09:25 AM (IST)
झज्‍जर में घटते कोरोना केसों के साथ बदल रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ, बूस्टर डोज पर जोर
झज्‍जर में वैक्सीनेशन करवाने वालों की धीमी हुई रफ्तार, अब तक लगी 15 लाख 65 हजार 696 डोज

जागरण संवाददाता,झज्जर। कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बदल रहा है। जब जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ जाते हैं तो वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगता है। पिछले दिनों जिला कोरोना से मुक्त था तो प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 500 से भी नीचे पहुंच गई थी। वहीं जब फिर से कोरोना केस मिलने आरंभ हुए तो वैक्सीनेशन का आंकड़ा 500 से एक हजार तक पहुंच गया था। लेकिन अब फिर से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कम होने के साथ ही वैक्सीनेशन करवाने वाले भी दूरी बनाने लगे हैं।

loksabha election banner

फिलहाल बूस्टर डोज पर जोर दिया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 15 लाख 65 हजार 696 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। इनमें से 8 लाख 68 हजार 404 लोगों को पहली, 6 लाख 82 हजार 484 लोगों को दूसरी व 14 हजार 808 लोगों को बूस्टर डोज लगी है। फिलहाल प्रतिदिन टीकाकरण में सबसे अधिक बूस्टर डोज लगवाने वाले लोग ही शामिल रहते हैं। बूस्टर डोज लगवाने के मामले में सबसे आगे 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं। अब तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9622 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई गई है। वहीं कुल टीकाकरण में बात करें तो 18-44 वर्षीय लोग सबसे आगे हैं।

अब तक हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 8167

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8200

हेल्थ वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 1386

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 8689

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 9187

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 960

12-14 वर्षीय बच्चों को लगी पहली डोज : 14128

12-14 वर्षीय बच्चों को लगी दूसरी डोज : 4661

15-17 वर्षीय किशोरों को लगी पहली डोज : 52722

15-17 वर्षीय किशोरों को लगी दूसरी डोज : 26597

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 520615

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 398262

18-44 वर्षीय लोगों को लगी बूस्टर डोज : 1494

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 155263

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 136939

45-59 वर्षीय लोगों को लगी बूस्टर डोज : 1346

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 108820

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 98638

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी बूस्टर डोज : 9622

अब तक लगी पहली डोज : 868404

अब तक लगी दूसरी डोज : 682484

अब तक लगी बूस्टर डोज : 14808

कुल वैक्सीनेशन : 1565696


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.