Move to Jagran APP

सिरसा में बड़ी कार्रवाई, मोस्टवांटेड चीता सहित दो नशा तस्कर पकड़े, हिजबुल मुजाहिदीन से हो सकते हैं संबंध

पंजाब हरियाणा पुलिस व एनआइए ने शनिवार सुबह सिरसा के एक घर में दबिश दी। यहां से तरनतारन के मोस्टवांटेड चीता सहिता दो नशा तस्करों को पकड़ा गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 08:11 AM (IST)Updated: Sat, 09 May 2020 08:56 AM (IST)
सिरसा में बड़ी कार्रवाई, मोस्टवांटेड चीता सहित दो नशा तस्कर पकड़े, हिजबुल मुजाहिदीन से हो सकते हैं संबंध
सिरसा में बड़ी कार्रवाई, मोस्टवांटेड चीता सहित दो नशा तस्कर पकड़े, हिजबुल मुजाहिदीन से हो सकते हैं संबंध

सिरसा [सुधीर आर्य]। पंजाब की अमृतसर पुलिस, एनआइए और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने शनिवार सुबह सिरसा के बेेेेगू रोड स्थित एक घर में रेड मारी । घर से देश के बड़़े़े नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई गगन को पकड़ा गया है। चीता हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड था। पुलिस इनके गैंगस्टरोंं से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि दोनों यहां किरायेदार के रूप में रह रहे थे। यह कार्रवाई 532 किलोग्राम हेरोइन के मामले में हुई है। नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीतादेश के बड़े नशा तस्करों में शामिल है। इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस को नशा तस्करी के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ होने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक इन नशा तस्करों के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संबंध हो सकते हैं। पुलिस पूछताछ में इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के दो और साथियों जसवंत सिंह व रंजीत सिंह को थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों के मोबाइल नंबर हिलाल व इससे पहले पकड़े गए विक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिंदर सिंह उर्फ मनी के मोबाइल से मिले थे।

जांच में सामने आया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का हिलाल अपने आका रियाज अहमद नायकू के इशारे पर पंजाब में नशा तस्करों के संपर्क में था। पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने के बाद उनकी पेमेंट अपने संगठन तक पहुंचाता था।

रंजीत सिंह छह भाई हैं। तीन पहले ही जेल में है। रंजीत टेररिस्ट फंडिंग का काम करता था। देश की सबसे बड़ी हेेरोइन 532 किलोग्राम के मामले में मोस्टवांटेड रहा है। पंजाब में उस पर 10 मुकदमे चल रहे हैं। हिजबुल से भी संपर्क में रहा है। सिरसा में अपने साढू की आइडी पर मकान किराये पर लिया हुआ था। साढू को भी सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुछ मात्रा में चूूरापोस्त मिला है। रंजीत व उसके भाई गगन को पंजाब पुलिस ले गई है और वहींं उससे इन्वेस्टिगेशन होगी। 

सिरसा के डीआईजी अरुण सिंह ने बताया कि आई एन ए के इनपुट के आधार पर ही दोनों भाइयों को पकड़ा गया है

डीआइजी सिरसा डॉ. अरुण सिंह का कहना है कि यह संयुक्त आपरेशन था। पकड़ा गया एक नशा तस्कर देशभर में मोस्टवांटेड था। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: US President की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों सहित मोस्टवांटेड बिल्ला गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा 

यह भी पढ़ें : न शहनाई, न हलवाई; 320 रुपये में शादी करवाई, रणबीर की हुईं हरदीप

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में वर्षों पुरानी लाखों पेटी शराब गायब, हाई पावर SIT करेगी शराब घोटाले की जांच 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.