Move to Jagran APP

हड़ताल : पेट्रोल और गैस की सप्लाई रुकने से किल्लत होने के आसार, जनजीवन होगा प्रभावित

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर ऑल हरियाणा ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व दी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी बेमियादी हड़ताल व धरना जारी रखा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Jul 2018 05:56 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jul 2018 05:56 PM (IST)
हड़ताल : पेट्रोल और गैस की सप्लाई रुकने से किल्लत होने के आसार, जनजीवन होगा प्रभावित
हड़ताल : पेट्रोल और गैस की सप्लाई रुकने से किल्लत होने के आसार, जनजीवन होगा प्रभावित

जेएनएन, हिसार : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर ऑल हरियाणा ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व दी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी बेमियादी हड़ताल व धरना जारी रखा। एसोसिएशन द्वारा गठित टीमें लगातार वाहनों की जांच कर रही हैं। रविवार से पेट्रोल व गैस के वाहन भी हड़ताल में शामिल करते हुए पूर्ण रूप से बंद कर दी गई। शनिवार को इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया।

loksabha election banner

वहीं खानक के डंपर चालक एसोसिएशन ने भी एसोसिएशन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। धरना प्रधान सत्यप्राकश राजलीवाला की अध्यक्षता में भानू चौक पर दिया जा रहा है।

प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनिवाल ने बताया कि सरकार ट्रांसपोर्टरों के साथ ज्यादती कर रही है। एक तरफ तो डीजल के दाम बेहताशा बढ़े हुए हैं तथा दूसरी ओर तरह-तरह के नियम-कानून लागू करके सरकार ट्रांसपोर्टरों के रोजगार को छीनने का प्रयास कर रही है, जिससे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने तक एसोसिएशन की हड़ताल जारी रहेगी।

कुलदीप बैनीवाल ने मुख्य मांगों की जानकारी देते हुए बताया कि डीजल की कीमतें कम होनी चाहिए व इसको भी अन्य वस्तुओं के समान ही जीएसटी के दायरे में लाया जाए तथा राष्ट्रीय स्तर पर समान मूल्य निर्धारण व डीजल कीमतों में त्रैमासिक संशोधन होना चाहिए। देश को टोल बैरियर मुक्त किया जाए ताकि टोल बैरियर पर हो रही ईंधन व समय की बर्बादी पर लगाम लगाई जा सके। तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता व इस पर जीएसटी की छूट होनी चाहिए। आयकर अधिनियम की धारा 44एई में अनुमानित आय में कमी और उसको तर्कसंगत करने व ई-वे बिल से जुड़ी कुछ व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए नियमों में संशोधन किए जाएं। बसों और पर्यटन वाहनों को नेशनल परमिट दिए जाएं। डायरेक्टर पोर्ट डिलीवरी योजना समाप्त होनी चाहिए व पोर्ट कन्फेक्शन खत्म होना चाहिए आदि मांगें हैं। इस मौके पर हिसार ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रधान सत्यप्रकाश राजलीवाला व प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनीवाल के अलावा, ¨जदल ट्रक यूनियन प्रधान देवेंद्र ¨सह लाडा, उपप्रधान सुरेश नियाणा, सुनील शर्मा, महेंद्र ¨सह दहमानिया, कैशियर रणवीर खटकड़, राजू सरदार बाबा रोड लाइन्स, मुकेश भाटू, राहुल ¨सघल, महेंद्र शर्मा, मुकेश गोयल जय हनुमान ट्रांसपोर्ट, संयज डालमिया, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र जयभारत ट्रांसपोर्ट, कृष्ण जांगड़ा, अशोक मिगलानी, धीरज दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट, ओमप्रकाश, संजय उपकार ट्रांसपोर्ट, देवेंद्र लांबा, बिल्लू हांसी, रणबीर नैन, बंटी आदि मौजूद थे।

सामान ढोते पकड़ा गया तो 11 हजार रुपये जुर्माना

प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनिवाल ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई टीमों का गठन किया जो गाड़ियों की चे¨कग करेगी। यदि कोई गाड़ी माल ढोते हुए मिलेगी तो उसका 11 हजार का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने समान भेजने वाले मालिकों को भी सचेत किया कि यदि किसी व्यापारी ने किसी गाड़ी को बुक किया है और वह एसोसिएशन की टीम की पकड़ में आती है तो ई-वे बिल की समय अवधि समाप्त होने के लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.