Move to Jagran APP

Top Hisar News of the day, 24th June 2019, मौसम ने बदली करवट, दुष्‍कर्म पीडि़ता की दोस्‍त से कराई शादी, मां कर रही नशे की तस्‍करी, 24 घंटे में रिजल्‍ट जारी, एस्‍केलेटर विवाद, पशु तस्‍कर भागे,

Hisar top news जानें मौसम अपडेट कहां दुष्‍कर्म पीडि़ता की दोस्‍त से करा दी शादी कहां मां कर रही नशे की तस्‍करी कहां 24 घंटे में रिजल्‍ट जारी एस्‍केलेटर विवाद पशु तस्‍कर भागे

By manoj kumarEdited By: Published: Mon, 24 Jun 2019 06:26 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2019 07:04 PM (IST)
Top Hisar News of the day, 24th June 2019, मौसम ने बदली करवट, दुष्‍कर्म पीडि़ता की दोस्‍त से कराई शादी, मां कर रही नशे की तस्‍करी, 24 घंटे में रिजल्‍ट जारी, एस्‍केलेटर विवाद, पशु तस्‍कर भागे,
Top Hisar News of the day, 24th June 2019, मौसम ने बदली करवट, दुष्‍कर्म पीडि़ता की दोस्‍त से कराई शादी, मां कर रही नशे की तस्‍करी, 24 घंटे में रिजल्‍ट जारी, एस्‍केलेटर विवाद, पशु तस्‍कर भागे,

हिसार,जेएनएन। उमस और गर्मी से कुछ दिन के लिए निजात मिलने वाली है। मौसम ने करवट बदली है। एक युवक ने दुष्‍कर्म पीडि़ता की शादी के डर से दोस्‍त से शादी करवा दी, मामला अजीब है। हेरोइन तस्‍करी में बेटे जेल गए तो मां नशे की तस्‍करी करने लगी। परीक्षा होने के 24 घंटे में ही रिजल्‍ट जारी कर दिया गया, हिसार में एस्‍केलेटर विवाद तूल पकड़े हुआ है, पीछा करने पर पशु तस्‍कर भाग गए। जानें खबरें एक नजर में फटाफट.....

loksabha election banner

मौसम का बदला मिजाज, काली घटा के साथ बूंदाबांदी शुरू

सोमवार दोपहर तक जहां धूप और उमस के कारण लोग बेहाल थे, वहीं सोमवार शाम को मौसम बदला और कुछ जिलों में बारिश हुई। अधिकतम तापमान में हल्‍की गिरावट भी हो गई है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक के कारण प्रदेशभर में 24 जून से मौसम में परिवर्तन पूर्वानुमान था। जिसके तहत कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे आम लोगों को जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं खरीफ की सभी तरह की फसलों के लिए भी यह बारिश बेहद लाभदायक साबित होगी। 26 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इसके बाद मौसम खुश्‍क रहेगा। सोमवार की शाम हल्‍की बूंदाबांदी से ही गर्मी कम हाेने के साथ अधिकतम तापमान में भी हल्‍की गिरावट देखने को मिली।

खुद को नाबालिग बता, पीडि़ता की दोस्‍त से करा दी शादी

गांव के एक युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। फिर उसे गुरुग्राम ले जाकर दूसरे युवक से उसकी शादी करा दी। फिर शादी करने वाले युवक ने भी दुष्कर्म किया। युवती के साथ यह गलत काम कई बार हुआ। युवती ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि गांव के तीन युवक और उनका एक साथी उसका पीछा करते थे। उसने बदनामी के डर से परिजनों को कुछ नहीं बताया। एक पड़ोसी युवक 15 मई को रात को छत पर आया। उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने शादी का झांसा देकर दो-तीन बार दुष्कर्म किया। वह 19 मई की रात शादी की बात कहकर उसे बाइक पर शहर ले आया और फिर गुरुग्राम ले गया। वहां पर दुष्कर्म किया। युवक के दोस्त वहां आए और उसे धमकी देकर कहा कि मेरी उम्र 21 साल से कम है और तुझे दूसरे युवक के साथ शादी करनी होगी।

परिक्षार्थियों के घर लौटने से पहले जारी किया रिजल्‍ट

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में रिजल्‍ट जल्‍द जारी करने की कवायद शुरू हुई है। इसमें बीएससी के विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 2012 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शाम तक की परिणाम भी घोषित कर दिया। शाम 7 बजे विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर डाल दिया। बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री कोर्स में कैमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ और बायोटेक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई, जिसमें 1758 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जबकि बीएससी ऑनर्स इकोनोमिक्स में 83 और बीएससी ऑनर्स साइकोलॉजी के लिए 171 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।

हेरोइन तस्‍करी में बेटे जेल गए तो मां करने लगी तस्‍करी

कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो बेटों के जेल चले जाने के बाद खुद तस्करी करने के लग गई है। ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां फतेहाबाद में महिला ने बेटों के जेल चले जाने के बाद खुद हेरोइन तस्करी का काम शुरू कर दिया। शहर पुलिस ने गुरुनानकपुरा मुहल्ला से एक महिला को तीन ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। आरोपित महिला राणो के खिलाफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पूछताछ में आरोपित महिला राणो ने बताया कि उसके दोनों बेटे हेरोइन तस्करी मामले में करीब एक महीने से जेल में है। एक माह में पुलिस करीब 10 महिलाओं को नशा तस्‍करी मामले में पकड़ चुकी है।

जीजा तू काला, मैं गोरी घणी, गना बजते ही हो गया घमासान

हिसार में हुई एक शादी में भी महज एक गाने को लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई। दिल्ली रोड के एक मैरिज पैलेस में रात को करीब 12 बजे हरियाणवी फिल्म चंद्रावल का गाना जीजा तू काला-मैं गौरी घनी बजने पर विवाद खड़ा हो गया। देखते ही देखते डांस फ्लोर पर घमासान मच गया। हमले में दूल्हे की चाची और चचेरा भाई घायल हो गए। महिला बीचबचाव करने लगी तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। लात-घूसों और कुर्सियों से हमला किया गया। वे मुश्किल से हमलावरों के चंगुल से छूटे। वे जिंदल चौक तक छोटे बच्चों के साथ दौड़ते गए। जिंदल चौक पर एक टाटा एस चालक ने उनको लिफ्ट दी। वे तब रात डेढ़ बजे घर पहुंचे।

महिला गौ तस्कर हुई फरार, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बीती रात भिवानी के बहल क्षेत्र में गो तस्‍करी करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गो सेवकों को पता लगा कि गांव मोरका में कुछ गोवंश को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। सूचना के उपरांत मौके पर गए तो गो तस्कर गोवंश और उनके साथ जो महिला गो तस्कर थी। उनको छोड़कर फरार हो गए प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन महिला पुलिस कांस्टेबल को लेकर नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से महिला गौ तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई। अभी तक भी उन गोवंश के बारे में उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। मामला सिवानी तहसील के अंतर्गत आता है। भाई योगेश प्रधान युवा संगठन बहल और गरबा गांव के विकास और उनके साथियों ने कहा उचित कार्रवाई की जाए।

मेयर को विधायक के रसिया से लौटने का इंतजार

शहर के व्यस्तम चौक तलाकी गेट पर लगाए जाने वाले एस्केलेटर के प्रोजेक्ट पर सोमवार को मेयर गौतम सरदाना ने अधिकारियों से बातचीत की। पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिक विंग के एक्सईएन से डिजाइन की फाइल मंगवाने के साथ प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली। मगर एस्‍केलेटर को लेकर क्‍या फैसला लेना है इसके लिए वो विधायक संग बैठक करेंगे। विधायक डॉ कमल गुप्‍ता रसिया गए हुए हैं उनके लौटने का इंतजार है। बता दें कि बस स्‍टैंड पर दो करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया था जो प्रयोग में नहीं है। अब इसे कामयाब करने के लिए 2.39 करोड़ के एस्‍केलेटर लगाने की तैयारी है। जिसे लेकर शहरवासी विरोध कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.