Move to Jagran APP

Top Hisar News of 11th July 2019 : स्‍कूल बस एक्‍सीडेंट, मौसम अपडेट, राहगीरी, एयरपोर्ट पर अजगर, एडमिशन का खेल, बेटियों पर सेना का जुनून

Top news of hisar जानें कहां स्‍कूल बस एक्‍सीडेंट क्‍या है मौसम अपडेट राहगीरी में क्‍या खास एयरपोर्ट पर मिला कहां अजगर एडमिशन का खेल कैसे हुआ फेल बेटियों पर सेना का जुनून

By manoj kumarEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 07:00 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jul 2019 07:00 PM (IST)
Top Hisar News of 11th July 2019 : स्‍कूल बस एक्‍सीडेंट, मौसम अपडेट, राहगीरी, एयरपोर्ट पर अजगर, एडमिशन का खेल, बेटियों पर सेना का जुनून
Top Hisar News of 11th July 2019 : स्‍कूल बस एक्‍सीडेंट, मौसम अपडेट, राहगीरी, एयरपोर्ट पर अजगर, एडमिशन का खेल, बेटियों पर सेना का जुनून

हिसार, जेएनएन। जानें कहां स्‍कूल बस एक्‍सीडेंट, क्‍या है मौसम अपडेट, राहगीरी में क्‍या खास, एयरपोर्ट पर मिला कहां अजगर, एडमिशन का खेल कैसे हुआ फेल, बेटियों पर सेना का जुनून किस तरह से सवार हुआ है। खबरें फटाफट जानें एक नजर में..........

loksabha election banner

स्‍कूल बस को ट्रक ने मारी टक्‍कर, कई बच्‍चे घायल

हिसार में सेंट जोसेफ स्‍कूल की बस बच्‍चों से भरी हुई थी और सिरसा रोड पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगने के बाद सीटों पर बैठे बच्‍चे उछल गए और इनमें करीब पांच से छह बच्‍चे चोटिल हो गए। घटना के बाद घायल बच्‍चों को सिविल अस्‍पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्‍चों को घर भेज दिया है। गनीमत रही कि ट्रक ज्‍यादा स्‍पीड में नहीं होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया है और अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने-अपने बच्‍चों को साथ ले गए।

उमस ने छुड़ाए पसीने, 13 जुलाई तक छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना

बीते तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं, मगर बारिश के नाम पर हल्‍की बूंदाबांदी एक बार ही हुई। इसके बाद उमस भयंकर रूप से बढ़ गई है। गुरुवार को तो मौसम में उमस के साथ भयंकर गर्मी रही जिसके कारण लोग बेहाल दिखे। धूल ने और भी परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों ने 13 जुलाई तक बीच-बीच में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम में आए दिन परिवर्तन हो रहा है। बुधवार को धूप खिलने से गर्मी बढ़ी। शाम को मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में धूल छाने के कारण वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी हुई। वैज्ञानिकों ने 14 जुलाई के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

राहगिरी कार्यक्रम में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में रविवार 14 जुलाई को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कैंप चौक से हकृवि और परिजात चौक तथा राजगढ़ रोड पर नहर पुल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रेफिक रूट चार्ट व पार्किंग का प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने बताया कि प्रथम राज्य स्तरीय राहगिरी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय की मौजूदगी व प्रतिभाागियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के अलावा सिविल ड्रेस में भी हर जगह सुरक्षाकर्मी  तैनात रहकर हर चीज पर कड़ी नजर रखेंगे। हकृवि परिसर को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाएगा।

देश सेवा का ऐसा जुनून, सेना भर्ती के लिए दौड़ रहीं बेटियां

हरियाणाा के सिरसा जिले के गांव बकरियांवाली की लड़कियां सड़कों पर पसीना बहाकर दिन की शुरुआत करती हैं। यह दौड़ धूप महज फिट रहने के लिए नहीं बल्कि देश सेवा के लिए है। लड़कियों के मन में देश सेवा करने का जज्बा ऐसा है कि गांव की बेटियां सेना में भर्ती होना चाहती हैं। इसके लिए सुबह के समय प्रतिदिन 10 किलोमीटर तक दौड़ लगा रही हैं। इतना ही नहीं इस भागदौड़ के साथ-साथ वो अपनी पढ़ाई भी सुचारु रूप से कर रही हैं तो वहीं साथ ही घरेलू काम में भी माता पिता का हाथ बंटाती हैं। अब दूसरें गांवों की लड़कियां भी इनसे प्रेरणा ले रही हैं। बेटियों का कहना है माता पिता का साथ मिल चुका है बस अब देश सेवा ही असल मकसद है। पुलवामा हमले के बाद से आर्मी में भर्ती होने की सोच पनपी है।

ऑनलाइन दालिखा प्रक्रिया इस बार भी हुई फेल

लगातार तीसरे वर्ष भी विभाग विद्यार्थियों के ऑनलाइन दाखिले करने में नाकाम रहा। इस बार विद्यार्थियों से करोड़ों रुपये ऐंठने के बावजूद विभाग ने उन पर अपनी मर्जी से कॉलेज और विषय थौंप दिए हैं। विद्यार्थियों से पांच कालेजों की आवेदन फीस ली गई और दाखिले के लिए सिर्फ एक ही कालेज में अवसर दिया गया। यही नहीं, दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी 90 फीसद से अधिक अंकों वाले विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो सका है, जबकि उससे कम अंक वाले का दाखिला हो गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में कॉलेजों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने छह लाख से अधिक आवेदन किए हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थियों से कालेजों की अधिकतम पांच च्वाइस मांगी गई थी। प्रत्येक कालेज के 150 रुपये लिए गए, यानी पांच कालेज भरने वाले से 750 रुपये वसूले गए। मगर पहली मेरिट लिस्ट में विद्यार्थी का नाम जिस कालेज में आया, उस पर वहीं दाखिला लेने की शर्त थोप दी गई। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया।

एयरपोर्ट परिसर में मिला विशाल अजगर

हिसार एयरपोर्ट पर वन्य प्राणी विभाग की टीम ने इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का 15 फीट लंबे और करीब 70 किलोग्राम वजनी मादा अजगर पकड़ा। टीम को उसे पकनड़े में आधा घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद उसकी चिकित्सा जांच के लिए उसे रोहतक की वेटरनरी सर्जन डा. अशोक खासा को सौंप दिया जो उसे रोहतक चिडिय़ाघर ले गए। एयरपोर्ट के निर्माणाधीन भवन एरिये में सुरक्षा टीम ने अजगर को देखा। उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मामले से अवगत करवाया। इससे पहले भी हिसार में दो बार अजगर मिल चुके हैं। वहीं तेदुआं भी पकड़ा जा चुका है। एयरपोर्ट क्षेत्र में जंगली क्षेत्र होने से जीव जंतु मिलते रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.