Move to Jagran APP

हिसार मंडल में जुआ व सट्टा लगाने वालों पर करें कार्रवाई

उन्होंने हिसार मंडल के पांचो जिलों में उक्त अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों व कार्रवाई की समीक्षा की। जुआ एक्ट के तहत 30 सितंबर तक हिसार मंडल के पांचों जिलों में कुल 422 केस दर्ज हुए हैं। 1035 व्यक्तियों को उक्त एक्ट में गिरफ्तार कर 7583493 लाख रुपये बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST)
हिसार मंडल में जुआ व सट्टा लगाने वालों पर करें कार्रवाई
हिसार मंडल में जुआ व सट्टा लगाने वालों पर करें कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हिसार : जुआ और सट्टा सामाजिक बुराई है। इससे घर, परिवार एवं समाज की शांति भंग होती है। साथ ही अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता है। जुआ एवं क्रिकेट पर सट्टा लगवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह बातें हिसार रेंज के आइजी संजय कुमार ने कही। उन्होंने मंडल के पांचों पुलिस अधीक्षकों को आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

उन्होंने हिसार मंडल के पांचो जिलों में उक्त अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों व कार्रवाई की समीक्षा की। जुआ एक्ट के तहत 30 सितंबर तक हिसार मंडल के पांचों जिलों में कुल 422 केस दर्ज हुए हैं। 1035 व्यक्तियों को उक्त एक्ट में गिरफ्तार कर 75,83,493 लाख रुपये बरामद किए हैं।

किस जिले में कितने केस

जिला केस गिरफ्तार धनराशि

हिसार 119 323 1539150 रुपये

हांसी 56 115 1606802 रुपये

जींद 31 110 1166545 रुपये

सिरसा 119 258 15,95705 रुपये

फतेहाबाद 97 229 1675291 रुपये त्योहारी सीजन में ज्यादा सतर्क रहें

आइजी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि त्योहारी सीजन में लोगों से लुभावने गिफ्ट अथवा सस्ती वस्तुओं का ऑफर देकर व एडवांस बुकिंग के बहाने ठगने की शिकायतें मिलती हैं। इस प्रकार के गिरोह अथवा असामाजिक तत्वों पर समय रहते कार्रवाई की जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.