Move to Jagran APP

हिसार जिले के 232 स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे पराली न जलाने देने की शपथ

जागरण संवाददाता हिसार प्रदेश में पराली के प्रदूषण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने क

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 02:19 AM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 06:15 AM (IST)
हिसार जिले के 232 स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे पराली न जलाने देने की शपथ
हिसार जिले के 232 स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे पराली न जलाने देने की शपथ

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश में पराली के प्रदूषण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के मकसद से राह ग्रुप फाउंडेशन व दैनिक जागरण की ओर से जिले के 232 स्कूलों में जागरूकता की शपथ दिलवाई जाएगी। जागरूकता इस कड़ी में 12 व 13 नवम्बर को जिले के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में जागरुकता रैली, पेंटिग/स्पीच कंपीटिशन व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी यह संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राह क्लब हिसार के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा व राह क्लब हांसी के अध्यक्ष डा. योगेश चोपड़ा ने बताया कि राह ग्रुप फाउंडेशन व दैनिक जागरण के पराली न जलाने के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत जिले में लक्ष्य पब्लिक स्कूल धान्सू, एसआर इंटरनेशनल स्कूल हरिकोट, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार, ठाकुर भार्गवदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार, दी आर्यन पब्लिक स्कूल कैमरी रोड, लाहोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार, डीएवी केएल आर्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल मय्यड़, मोगादेवी मिडा मैमोरियल स्कूल बगला, भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरड़ अलीपुर, सुमन हाई स्कूल हिसार, आशा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनिहार चक्क, एलबीएस स्कूल बालसंमद, योग हाई स्कूल हिसार, एसडी पब्लिक स्कूल खरड़ अलीपुर, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल आजाद नगर,

loksabha election banner

ग्लेक्सी इंटरनेशनल स्कूल राजली, हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास, गुरु जम्मेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालवास, कैंट पब्लिक स्कूल सातरोड, डिवाइन स्कूल लाडवा, डिवाइन हाई स्कूल सूर्य नगर, सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी राणा, विक्टोरिया स्कूल लाडवी, रॉयल सैनिक भिवानी रोहिल्ला, आस्था इंटरनेशनल स्कूल डोबी, सैनिक हाई स्कूल रावलवास, आशा हाई स्कूल मंगाली, न्यू कॉन्वेट स्कूल मिर्जापुर, सुखराम मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अग्रोहा, आदर्श विद्या मंदिर दुर्जनपुर, पीजीएसडी शिक्षण संस्थानों के सभी स्कूलों, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूर्यनगर, दिनेश मैमोरियल स्कूल बरवाला, सैनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजली, एएम इंटरनेशनल स्पो‌र्ट्स स्कूल खरक पूनियां, जाट हाई स्कूल सरसौद, न्यू काशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहबलपुर, हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहबलपुर, जीनियस हाई स्कूल खेड़ी वर्की, इंडस पब्लिक स्कूल हिसार, संत एंड हरि हाई स्कूल धिकताना, सनराइज पब्लिक स्कूल सरसौद, भारती विद्या मंदिर स्कूल बरवाला, एसडी हाई स्कूल बरवाला, अरहम इंटरनेशनल स्कूल बरवाला, स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, होली होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, रियान इंटरनेशनल स्कूल किरोड़ी चोपटा, रिद्वनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालक, जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा, विद्या संस्कार इंटरनेशनल स्कूल तलवंडी रुक्का, मदर प्राइड स्कूल आदमपुर, हांसी क्षेत्र में यूनिक हाई स्कूल हांसी, हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, गीता पब्लिक स्कू ल मुलतान कालोनी हांसी, कृष्णा प्रणामी स्कूल हांसी, एसडी ग‌र्ल्स कॉलेज हांसी, सर्वोदय मॉर्डन स्कूल ढाणी पिरान, आन्नद निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, शहीद भगत सिंह स्कूल हुड्डा कालोनी हांसी, हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसाय रोड हांसी, भारत एकता हाई स्कूल हांसी, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, हांसी पब्लिक स्कूल हांसी, सेथ्रक पब्लिक स्कूल हांसी, स्टार वैली पब्लिक स्कूल हांसी, एकता पब्लिक स्कूल हांसी, गायत्री विद्या मंदिर स्कूल हांसी, एसडी पब्लिक स्कूल सिसाय, सेंट जेआरपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, एमएम इंटरनेशनल स्कूल हांसी, ओम इंटरनेशनल स्कूल गढ़ी, राजकीय ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, हांसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, सेंट ज्ञानेश्वर हाई स्कूल हांसी, आर्मी पब्लिक स्कूल ढाणी कतुबपुर, सर्वोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल ढाणी पिराण, मुंशीराम पब्लिक स्कूल ढाणी पाल, भारत हाई स्कूल ढाणी राजू, एसडी स्कूल खरड़ अलीपुर, प्रगति सीनियर सेकेंडरी खरड़ अलीपुर, अमर ज्योति सीनियर स्कूल मेहन्दा, भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरड़ अलीपुर, विकास हाई स्कूल रामपुरा, सन राईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाणी पिरावाली, ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामायण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटोल खरखड़ा, ऋषिकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाटोल खरखड़ा, गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श हाई स्कूल मय्यड़, आदर्श हाई बड़सी, हिन्दू मिडल स्कूल अलखपुरा, गीता पब्लिक स्कूल बड़सी, मॉर्डन हाई स्कूल सुलतानपुर, एशियन पब्लिक स्कूल उमरा, बीएस इंटरनेशनल स्कूल उमरा, आदर्श हाई स्कूल सिकंदरपूर, एसडी हाई स्कूल ढाणा खुर्द, कमल दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मय्यड़, प्रगति सीनियर सेकेंडरी हांसी, एलआरएम हाई स्कूल चैनत, हरियाणा गौरव हाई स्कूल हांसी, सैनिक पब्लिक स्कूल हांसी, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, भारत एकता हाई स्कूल हांसी, डीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, सुभाष तायल स्कूल हांसी सहित जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पराली के दुष्प्रभावों को लेकर जागरुकता की शपथ दिलवाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.