Move to Jagran APP

हिसार की सात सीटों पर 12 लाख 41 हजार 242 वोटर्स तय करेंगे प्रत्‍याशियों का भविष्य

हिसार की सात विधानसभा सीटों में कितने बूथ कौन से क्रिटिकल बूथ क्‍या है तैयारी कितनी महिला वोटर कितने प्रत्‍याशी क्‍या रहेंगे नियम सब जानकारी प्राप्‍त करें बस एक नजर में....

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 12:49 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 12:55 PM (IST)
हिसार की सात सीटों पर 12 लाख 41 हजार 242 वोटर्स तय करेंगे प्रत्‍याशियों का भविष्य
हिसार की सात सीटों पर 12 लाख 41 हजार 242 वोटर्स तय करेंगे प्रत्‍याशियों का भविष्य

हिसार, जेएनएन। विधानसभा चुनाव-2019 के कल तक डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं, मगर इसमें किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा। हिसार की सातों विधानसभाओं में कुल 1294 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 17 क्रिटिकल बूथ, 100 वनरेवल पोलिंग स्टेशन, 101 वीकर सेक्शन तय किए गए हैं जहां मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी। विधानसभा चुनाव के लिए जिला की सात विधानसभा सीटों पर 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अब हिसार की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 12 लाख 41 हजार 242 वोटर्स प्रत्‍याशियों का भविष्य तय करेंगे।

loksabha election banner

हिसार की सातों विस क्षेत्रों में बूथों की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र- क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन- वनरेवल पोलिंग स्टेशन- वीकर सेक्शन

आदमपुर- 4- 7- 7

उकलाना- 0- 10- 19

नारनौंद- 2- 1- 33

हांसी- 0- 18- 20

बरवाला- 0- 1- 14

हिसार- 1- 3- 0

नलवा- 0- 5- 3

नोट- यह दोनों मिलाकर कुल 52 पोलिंग लोकेशन चिन्हित की हैं, जहां पर 17 बूथ क्रिटिकल, 100 वनरेवल बूथ और 101 वीकर सेक्शन हैं। यहां माइक्रो ऑब्जर्वर, वेब कास्टिंग व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी।

उन केन्द्रों की स्थिति जहां एक से अधिक बूथ बनाए गए हैं

1 बूथ वाले केन्द्र-  151 पोलिंग लोकेशन, वीडियो कैमरा लगेगा।

2 बूथ वाले केन्द्र- 186 पोलिंग लोकेशन, वीडियो कैमरा लगेगा।

3 बूथ वाले केन्द्र- 137 पोलिंग लोकेशन, माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

4 बूथ वाले केन्द्र-  52 पोलिंग लोकेशन, माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

5 बूथ वाले केन्द्र-  7 पोलिंग लोकेशन, माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

यहां आज करवाई जाएगी फाइनल रिहर्सल

आदमपुर- महाबीर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल

उकलाना- महाबीर स्टेडियम जूडो हॉल

नारनौंद- महाबीर स्टेडियम फैसिलिटेशन सेंटर

हांसी- हांसी स्थित एसडी महिला महाविद्यालय

बरवाला- पंचायत भवन के सिल्वर जुबली हॉल, पश्चिमी विंग

हिसार- महाबीर स्टेडियम के कुश्ती हॉल

नलवा- पंचायत भवन के सिल्वर जुबली हॉल की पूर्वी विंग 

शराब का ड्राई डे

शनिवार सायं 6 बजे से 21 अक्टूबर मतदान समाप्ति तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब ठेकेदार दुकानें न खोले, इसके लिए आबकारी कराधान विभाग ने तीन टीमों का गठन भी किया है।

---------

नाके- हिसार शहर में 11 नाके व इंटर स्टेट 3 नाके बनाए गए हैं, ताकि चुनाव में किसी प्रकार से शराब या धन का प्रयोग न हो सके।

--------------

इन्‍कम टैक्स- प्रत्याशियों के खर्चों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा में दो-दो टीमें इन्कम टैक्स अधिकारियों के साथ सक्रिय रहीं।

-----------

पिंक बूथ- हिसार की सातों विधानसभाओं में कुल 21 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।

मतदान से पहले 40 प्रत्याशियों ने एमसीएमसी कमेटी से विज्ञापन प्रचार की ली अनुमति

विधानसभा चुनावों के लिए मतदान से ठीक 48 घंटे पहले शनिवार को सायं 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। ऐसे में प्रत्याशी किसी प्रकार की प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं कर सकते। चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्याशियों के लिए प्रावधान किया है कि अगर वह इस 48 घंटे के दौरान समाचार पत्रों, टीवी चैनलों या रेडियो माध्यमों पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो उन्हें एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेनी होगी। शनिवार को सायं 7 बजे हिसार की सभी विधानसभाओं से 40 प्रत्याशियों ने विज्ञापन प्रचार के लिए अनुमति लेने का कार्य किया। तो वहीं अब किसी प्रकार की प्रचार की गाडिय़ां नहीं चलेंगी, इसके साथ ही किसी भी स्थान पर प्रत्याशी या उनकी समर्थक उनके अपील के पोस्टर भी नहीं चस्पा कर सकते हैं।

हिसार के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से लेकर अधिकारियों की तैनाती तक की जानकारी

12 लाख 41 हजार 242 वोटर्स तय करेंगे हिसार में प्रत्‍याशियों का भविष्य

विस क्षेत्र- पोलिंग स्टेशन- वोटर्स- सर्विस वोटर्स- कुल वोटर्स

आदमपुर- 180- 161948- 368- 162316

उकलाना- 203- 194782- 730- 195512

नारनौंद- 221- 196635- 1416- 198051

हांसी- 193- 181827- 1203- 183030

बरवाला- 173- 171833- 603- 172436

हिसार- 144- 164067- 188- 164255

नलवा- 180- 165159- 483- 165642

कुल- 1294- 1236251- 4991- 1241242

हिसार के सात विधानसभा क्षेत्रों में 862 लिंगानुपात

विस क्षेत्र- पुरुष- महिला- लिंगानुपात

आदमपुर- 87153- 74795- 858

उकलाना- 105387- 89395- 848

नारनौंद- 107324- 89311- 832

हांसी- 97600- 84227- 863

बरवाला- 92103- 79730- 866

हिसार- 86677- 77390- 893

नलवा- 87780- 77379- 882

कुल- 664024- 572227- 862

2014 के चुनावों में नारनौंद से रिकार्ड 83.52 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

विस क्षेत्र- पुरुष- महिला- कुल

आदमपुर-  78.49- 77.54- 78.05

उकलाना- 79.42- 77.35- 78.48

नारनौंद- 83.39- 83.67- 83.52

हांसी- 78.43- 77.25- 77.88

बरवाला- 80.03- 78.87- 79.49

हिसार- 70.78- 69.00- 69.94

नलवा- 76.71- 77.51- 77.08

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह टीमें रखेंगी नजर

एफएसटी टीम- 42 (प्रत्येक विस में 6 टीम)

एसएसटी टीम- 21 (प्रत्येक विस में 3 टीम)

वीएसटी टीम- 7 (प्रत्येक विस में 1 टीम)

वीवीटी टीम- 21 (प्रत्येक विस में 3 टीम)

जोनल मजिस्ट्रेट- 54

सेक्टर अफसर- 102

इन स्थानों पर होगी मतगणना आदमपुर-  बॉक्सिंग हॉल, महाबीर स्टेडियम

उकलाना- जूडो हॉल, महाबीर स्टेडियम

नारनौंद- फेसिलेशन सेंटर, महाबीर स्टेडियम

हांसी- एसडी महिला महाविद्यालय, हांसी

बरवाला- सिल्वर जुबली हॉल, पंचायत भवन, वेस्ट विंग

हिसार- रेसलिंग हॉल, महाबीर स्टेडियम

नलवा- सिल्वर जुबली हॉल, पंचायत भवन, ईस्ट विंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.