हिसार बस अड्डा के नए गेट से बस संचालन को लेकर रोडवेज ने बढ़ाया अगला कदम, प्राइवेट बस एसोसिएशन में रोष
नए गेट से बसों के संचालन को लेकर रोडवेज प्रशासन की अगले स्टेप की तैयारी है। इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें आंका गया है कि नए गेट से बसों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार। शहर बस अड्डा के नए गेट से बसों के संचालन को लेकर रोडवेज प्रशासन की अगले स्टेप की तैयारी है। इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें आंका गया है कि नए गेट से बसों के संचालन से मुख्य गेट पर पहले से जाम की स्थिति में सुधार हुआ है। अब परिवहन विभाग से अनुमति ली जाएगी। इसके बाद अगले स्टेप पर काम किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर आज रोडवेज प्रशासन ने ट्रैफिक एसएचओ से लिखित में जवाब लेगा कि मुख्य गेट पर जाम की स्थिति में कितना सुधार हुआ।
यह मामला गंभीर बनता जा रहा है। कभी प्राइवेट बस एसोसिशन रोष जताती है तो कभी यूनियन। इसमें सवारियों और स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भी विरोध बढ़ रहा है। इस मामले को लेकर प्राइवेट बस एसोसिएशन और रोडवेज अधिकारियों के बीच आरटीओ कार्यालय में वीरवार दोपहर 11 बजे बैठक हुई। उस दौरान नए गेट से संचालन के लिए प्राइवेट बस एसोसिएशन ने रूट तय करने और किराया बढ़ाने की मांग की है। जितनी दूरी बढ़ी है, उतना किराया दिया जाएं।
एसोसिएशन का कहना है कि रूट डायवर्ट होने से पांच से सात किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है। दूसरा तलवंडी राणा गांव से दो किलोमीटर दूर रास्ता हाईवे से लिंक है। इससे सवारियां भी नहीं मिलती। जबकि रोडवेज प्रशासन किराया बढ़ाने को तैयार नहीं है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अभी किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।
यह दिखा असर
बस अड्डा के नए गेट से संचालन से 300 बसों का आवागमन शहर से कम हो गया है। पहले इन बसों के 600 फेरे शहर के अंदर से आते थे, जो अब शहर के बाहरी ओर सीधा बाईपास से होते है। सभी बसे साउथ बाईपास से जाने से जाम में काफी सुधार हुआ है। इस समय आटो ही जाम की स्थिति का मुख्य कारण बने है।
बुधवार से बिगड़ा संचालन रूट
बुधवार से नए गेट से बसों के संचालन का रूट बिगड़ गया है। बुधवार सुबह से ही सभी निजी बसे मुख्य गेट से आवागमन कर रही है। उन्होंने रूट तय करने की मांग की है, जो आरटीओ देगा। इस वजह से बुधवार को 82 बसे ही नए गेट से चली। इनमें पांच प्राइवेट बस थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।