Haryana Roadways: हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों की पासिंग अवधि 5 साल ओर बढ़ाई, जानें हिसार को कितना मिलेगा फायदा

हिसार डिपो में 35 बसे ऐसी है जिनकी पासिंग का समय 10 साल पूरा होने के करीब है। अब इन बसों को मैकेनिक अलग से छंटनी कर ठीक करने में लगे है। इसके बाद इन बसों की लाइफ बढ़ेगी। इनमें से करीब 15 बसों की कंडीशन अधिक खराब है।