सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा में कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 251 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिले में वर्तमान में 931 एक्टिव केस हैं इनमें से 24 अस्पताल में भर्ती हैं, 19 मरीज नागरिक अस्पताल में जबकि 5 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
पाजिटिविटी रेट 5.22 प्रतिशत
बुधवार को 912 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए अब तक सिरसा जिले में 611800 लोगों के सैंपल जांच की जा चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 31960 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 30515 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 514 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में पाजिटिविटी रेट 5.22 प्रतिशत है।
यहां मिले इतने केस
बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित में सबसे अधिक संक्रमित सिरसा शहर में 74 मिले हैं। अब तक सिरसा शहर में सबसे अधिक 14425 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा डबवाली शहर में 21, ऐलनाबाद में पांच, kalanwali में 12 संक्रमित मिले हैं ओढ़ा ब्लॉक में नो, नाथूसरी चौपटा में 11, माधोसिंघाना में 8, rania में 16 चौटाला में 8 तथा बड़ागुड़ा खंड में 10 पॉजीटिव केस मिले हैं।
अधिकारी के अनुसार
सिरसा जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं। वही 251 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में तेज रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन राहत भरी बात यह है कि संक्रमित की हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है। बहुत कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है, संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की भी अच्छी तादात है जिले में जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। अथवा जिनकी दूसरी डोर ड्यू है वे अपनी डोज अवश्य लगवाएं।
---- डॉ मनीष बंसल , सिविल सर्जन सिरसा।
a