Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस की हिसार में धूम, एक हजार स्कूली बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार, दिखी अद्भुत झांकिया

हमेशा की तरह इस बार भी हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम किए गए। तस्‍वीरों से देखें झलकियां

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 10:36 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 10:36 AM (IST)
गणतंत्र दिवस की हिसार में धूम, एक हजार स्कूली बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार, दिखी अद्भुत झांकिया
गणतंत्र दिवस की हिसार में धूम, एक हजार स्कूली बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार, दिखी अद्भुत झांकिया

हिसार, जेएनएन। देश को आजादी तो 15 अगस्‍त 1947 को ही मिल गई, मगर हमें हमारे अधिकारों की सही आजादी 26 जनवरी 1950 को मिली, जब सविंधान लागू किया गया। यही कारण है कि जितने उत्‍साह से 15 अगस्‍त का दिन मनाया जाता है उसी तरह गणतंत्र दिवस पर भी लोगों में भारी उमंग देखने को मिलती है। हमेशा की तरह इस बार भी हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी। खास बात यह रही कि इस बार स्कूलों के करीब एक हजार विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार और योग का प्रदर्शन कर लोगों को प्रतिदिन योग करने का संदेश दिया।

loksabha election banner

इसके साथ ही झांकियों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी भी मिली। लोग पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस, थर्ड बटालियन, महिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ लोकतंत्र के प्रहरियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड के बाद स्कूली विद्यार्थियों ने फुल ड्रेस पीटी का प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों की टीमों व मूक-बधिर कल्याण केंद्र के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इन विभागों की निकल रही झांकियां

- पुलिस विभाग

- वन विभाग

- कृषि विभाग

- राजकीय पशुधन फार्म व पशु पालन विभाग

- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, डीआरडीए व पंचायती राज विभाग

- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

- जिला उद्योग केन्द्र

- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग

- रेडक्रॉस सोसाइटी

- हरियाणा बाल कल्याण परिषद

- अग्रणी जिला प्रबंधक

- ङ्क्षसचाई से संबंधित झांकी

- राजमार्गों की झांकी

- जिला बागवानी अधिकारी

- नगर निगम

- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

- परिवहन विभाग

- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी

- जिला सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिकारी

- स्वास्थ्य विभाग

गणतंत्र दिवस पर परेड में यह टुकडिय़ां होंगी शामिल

पुलिस की दो प्लाटून

हरियाणा सशस्त्र पुलिस की एक प्लाटून

हरियाणा गृहरक्षी की एक प्लाटून

एनसीसी के लड़के व लड़कियों की छह प्लाटूने

स्काउट की दो प्लाटून

उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र शर्मा परेड की कमांड सम्भालेंगे।

सुरक्षा के यह प्रबंध किए गए

- समारोह स्थल तथा महाबीर स्टेडियम के अन्दर व बाहर की तरफ कड़ी चेङ्क्षकग रहेगी।

- बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि स्थानों को बारीकी से चेङ्क्षकग कराई जाएगी।

- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल पेट्रोङ्क्षलग करेंगे।

- चेङ्क्षकग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल दो भागों में बांटा

गणतंत्र दिवस समारोह के दिन सुरक्षा के लिए महाबीर स्टेडियम को दो भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर एक में महाबीर स्टेडियम के अन्दर का समस्त भाग, जिसमें वीआइपी स्टेज व सभी द्वार शामिल हैं। सेक्टर दो में महाबीर स्टेडियम का बाहर का हिस्सा जिसमें मुख्य द्वार व वाहन पार्किंग को रखा गया है।

आमजन के लिए प्रवेश द्वार

महाबीर स्टेडियम हिसार में आम जनता व कलाकारों के प्रवेश के लिए 4 नंबर द्वार निश्चित किया है। प्रवेश द्वार एक और दो को मधुबन पार्क की तरफ से आम जन के लिए व प्रवेश द्वार 3 और 4 पंचायत भवन की ओर से महाबीर स्टेडियम से जोड़े गए हैं। इन प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा, जो किसी भी व्यक्ति को बगैर तलाशी के अन्दर नही जाने देंगे।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए फव्वारा चौक, फ्लाई ओवर ब्रिज व टी प्वांइट महाबीर स्टेडियम हिसार तक रूट व्यवस्था लगाई गई है।

यह रहेंगे नाके

- कैनाल रेस्ट हाउस

- मधुबन पार्क गेट के पास नाका व पार्किंग

- टी प्वाइंट शर्मा अस्पताल के सामने नाका

- ङ्क्षजदल टावर के पास नाका

- चौधरी चरण ङ्क्षसह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट एक के पास नाका

सम्मानित होने वाले लोग

सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग

राकेश कुमार, जिला मैनेजर, सीएससी- ई सेवा के माध्यम से हिसार को देश में नाम दिलाया

सुनील कुमार, जूनियर प्रोग्रामर- चुनावों में पोल डेशबोर्ड व वेबसाइट का निर्माण

राजस्व विभाग

सुरेश कुमार, कानूनगो, उप तहसील खेड़ी जालब- मिर्चपुर विस्थापितों के लिए सराहनीय कार्य किया

शिक्षा विभाग

सोनिका- 65वीं राष्ट्रीय अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

मंजिल- 65वीं राष्ट्रीय अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

सपना- 28वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

प्रीति- 28वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

विशेष- अंडर 17 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

स्वास्थ्य विभाग

डा. अनिल लाठर, मेडिकल अफसर- एक फिजीशियन के तौर पर अच्छे कार्य, कई बडी योजनाओं का संचालन

डा. जया गोयल, उप सिविल सर्जन-  डिप्टी सिविल सर्जन तौर पर अच्छे कार्य, कई बडी योजनाओं का संचालन

योगिता, सहायक- कार्यालय में समय से आना व काम करना

डा यशपाल ङ्क्षसह, मेडिकल अफसर- सीएचसी नारनौंद में अच्छे से दायित्वों को संभाला

जिला निर्वाचन अधिकारी

संजीव कुमार, लेखाधिकारी, सिविल सर्जन, हिसार- चुनावों में अच्छे तरीके से कार्य किया

परिवहन विभाग

मनोज कुमार सांगवान, कंप्यूटर प्रोग्रामर- दिव्यार्थ एप बनाया, चुनाव आयोग ने भी तारीफ की

पशु पालन विभाग

डा. डीएस ङ्क्षसधु, उप निदेशक- जलशक्ति अभियान में बरवाला व अन्य ब्लॉकों में ग्रामीणों को जागरुक किया, पशुपालन के क्षेत्र में विशेष कार्य

व्यक्तिगत श्रेणी में

दुव्यांशू अग्रवाल- हरियाणा में जेईई मेंस परीक्षा में टॉप किया, ऑल इंडिया स्तर पर 100 प्रतिशत अंक लिए

बिजली विभाग

सुनीता- (डाटा एंट्री ऑपरेटर), प्रियंका (शिफ्ट अटेंडेंट), रोहित (क्लर्क) को समय से बिजली की समस्याएं दूर करने, कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन

गुप्तचर इकाई

धर्मपाल ङ्क्षसह (सहायक उप निरीक्षक, सिरसा), धर्मबीर ङ्क्षसह (मुख्य सिपाही)- सूचनाएं तेजी से देना, कानून व्यवस्था बनाने में मदद करना

बिक्री कर विभाग

कल्याण ङ्क्षसह, कराधान निरीक्षक- प्रतिदिन कार्यालय में कुशलतापूर्वक काम करना, 7.47 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान कराया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.