Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार बस स्टैंड के नए गेट की रिपोर्ट होगी पेश, चालकों और परिचालकों से रिव्यू लेकर किया गया सर्वे

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 07:29 AM (IST)

    हिसार बस अड्डा के नए गेट से 120 रोडवेज और 150 निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में दोनों साइड से 500 फेरे होते है। बूथ नंबर 15 पर लगने वाली बसो ...और पढ़ें

    Hero Image
    15 दिन की गतिविधियों के बाद यातायात विभाग ने बनाई रिपोर्ट।

    हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार बस डिपो के नए गेट से बसों के संचालन को लेकर आज यानी सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके लिए यातायात विभाग की टीम को सर्वे करने व रिपोर्ट बनाने में लगाया गया है। यह रिपोर्ट 15 दिन की गतिविधि के आधार पर तैयार की जाएगी। इस बारे में सभी बसों के चालकों व परिचालकों से व्यू लिया जाएगा। रविवार को नए गेट से बाईपास होकर जाने वाले तीनों रूटों का सर्वे करवा लिया गया है। यह रिपोर्ट सोमवार को यातायात प्रबंधक को सौंपी जाएगी। इसी रिपोर्ट के अनुसार अगले स्टेप पर काम होगा कि नया रूट कितना कारगर है और कितनी दूरी बढ़ी या कम हुई है। इससे शहर में जाम पर कितना असर पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने बनाई रुपरेखा

    इस समय बस अड्डा के नए गेट से 120 रोडवेज और 150 निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में दोनों साइड से 500 फेरे होते है। बूथ नंबर 15 पर लगने वाली बसों का संचालन को लेकर भी मंथन चल रहा है। मंगलवार से इन बसों का संचालन भी नए गेट से होने के आसार है। इसके बाद राजगढ़, जयपुर, जोधपुर जाने वाली बसों का आवागमन भी बाईपास से होगा। यह बसे सीधा साउथ बाईपास से आधार अस्पताल के पास जाएगी। तोशाम रोड की बसों का संचालन करने को भी योजना है। अब तक पहले वाले रूट से जा रही है। इस बारे में रोडवेज की टीम ने रविवार काे सर्वे कर लिया है। यह रूट कितना कारगर है। इसकी टीम ने रूपरेखा बना ली है।

    यह बसें चल रही

    • बालसमंद-भादरा, डाेभी, किरतान, लुदास, बुड़ाक, सरसाना।
    • बरवाला, चंडीगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, नरवाना।
    • न्योली, मोडाखेड़ा, आदमपुर-भादरा, अग्रोहा।
    • नहला, पाबड़ा, भूना, टोहाना आदि।

    टीमें बसों पर रखेगी नजर

    रोडवेज प्रशासन ने शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंट पर रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। इसके अलावा नए गेट पर यार्ड मास्टर की टीम लगाया है। यह बसों के चालकों पर निगरानी रखेंगे कि बस शहर के अदंर से जा रहे है या तय रूट से। इन पर कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत जीएम को सौंपी जाएगी।