Move to Jagran APP

Dussehra 2021: हिसार में ट्रेड फेयर के कारण रावण का घटा कद, कुंभकर्ण और मेघनाथ गायब

हिसार में मेले के आयोजन के कारण इस बार रावण के पुतले का कद घट गया जबकि कुंभकर्ण और मेघनाथ के गायब ही हो गए। उनके पुतले दशहरा कार्यक्रम आयोजकों ने बनवाए ही नहीं। परंपराओं के निर्वहन के लिए गवर्नमेंट कालेज मैदान में औपचारिकता दिखाई जाएगी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 03:01 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 03:01 PM (IST)
Dussehra  2021: हिसार में ट्रेड फेयर के कारण रावण का घटा कद, कुंभकर्ण और मेघनाथ गायब
हिसार में रावण के पुतले का कद इस अन्य वर्षों के मुकाबले 50 फीसद अधिक घट गया।

जागरण संवाददाता, हिसार : गवर्नमेंट कालेज मैदान में सवा सो सालों से आयोजित हो रहा दशहरा इस साल मेले के कारण बड़े स्तर पर प्रभावित हो गया है। मेले के आयोजन के कारण इस बार रावण के पुतले का कद घट गया जबकि कुंभकर्ण और मेघनाथ के गायब ही हो गए। उनके पुतले दशहरा कार्यक्रम आयोजकों ने बनवाए ही नहीं। परंपराओं के निर्वहन के लिए गवर्नमेंट कालेज मैदान में औपचारिकता दिखाई जाएगी। रावण के पुतले का कद इस अन्य वर्षों के मुकाबले 50 फीसद अधिक घट गया। इस बार रावण के पुतले की दहन के लिए हाइट 25 फीट रहेगी। यहीं नहीं आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा रावण दहन देखने के लिए मैदान में आने वालों की संख्या भी 500 तक निर्धारित कर दी है। ऐसे में दहन के दौरान 500 से अधिक लोगों की एंट्री दशहरा मैदान में नहीं रहेगी।

loksabha election banner

आतिशबाजी भी नहीं होगी

अन्य सालों के मुकाबले इस बार भी गवर्नमेंट कालेज मैदान में ही रावण पुतला दहन होगा। इसके लिए कुछ जगह खाली करवाई गई है। मैदान में मेला भी लगा हुआ है। मेले में स्थिति देखते हुए कोई हादसा न हो जाए इसलिए आतिशबाजी भी नहीं होगी। बिना आतिशबाजी के ही रावण पुतला दहन होगा। यह फैसला आयोजकों ने लिया है। इसके अलावा रावण के पुतले में भी अधिक पटाखों नहीं लगाए गए है। उसमें भी एक लिमिट तक पुतले लगाए गए है ताकि परम्परा का निर्वहन हो जाए। दशहरा उत्सव के दौरान मैदान पर पूर्वमंत्री सावित्री जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक डा. कमल गुप्ता होंगे।

500 दर्शकों की पास हो होगी एंट्री

काेविड-19 के इस समय में अधिक भीड़ न हो इस बात का भी आयोजकों ने ध्यान रखा है। उन्होंने गवर्नमेंट कालेज मैदान में 500 लोगों के लिए ही रावण पुतला दहन देखने की व्यवस्था करवाई है। मैदान पर पहुंचने वाले ये लोग भी पास से ही एंट्री कर पाएंगे।

मुलतानी चौक पार्क में भी 25 फीट के रावण का होगा दहन

मुलतानी चौक पार्क में श्रीनृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से विजयदशमी महोत्सव मनाया जाएगा। सभा के प्रधान कश्मीर भयाना ने बताया कि रावण का करीब 25 फुट का पुतला जलाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे।

----

मेले के कारण इस बार जगह का अभाव था। जगह के अभाव के चलते रावण पुतला 25 फीट का तैयार किया गया है। कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले नहीं बनवाए। रावण दहन पर आतिशबाजी भी नहीं होगी।

- सूर्या गोयल, मीडिया प्रभारी, रामलीला मंचन व दशहरा कार्यक्रम आयोजक कमेटी, हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.