Move to Jagran APP

New Delhi to Hisar Rapid Train: हिसार से डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, चलेंगी रैपिड ट्रेनें, एयरपोर्ट के पास बनेगा अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन

New Delhi to Hisar Rapid Train हिसार से दिल्‍ली महज डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा और वह भी ट्रेन से। हिसार एयरपोर्ट से दिल्‍ली तक रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट के पास अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन बनेगा और नई रेल लाइन बिछेगी।

By Sunil kumar jhaEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 08:47 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 06:50 PM (IST)
New Delhi to Hisar Rapid Train: हिसार से डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, चलेंगी रैपिड ट्रेनें, एयरपोर्ट के पास बनेगा अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन
हिसार एयरपोर्ट और रैपिड ट्रेन की फाइनल फोटो।

हिसार, [चेतन सिंह]। New Delhi to Hisar Rapid Train: अब दिल्ली दूर नहीं है और हिसार से दिल्‍ली महज डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा। हिसार से दिल्ली की दूरी 170 किलोमीटर है अैर अभी ट्रेन से दिल्‍ली जाने में करीब चार घंटे का समय लगता है। यह सफर चार घंटे के बजाय जल्‍द ही डेढ़ घंटे में मुमकिन हो सकता है। रेलवे ने हिसार एयरपोर्ट से स्पेशल रेल लाइन बिछाने की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंजूर कर ली है। रेल मंत्रालय से अप्रूवल मिलने के बाद करीब दो साल के अंदर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। हिसार एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।

loksabha election banner

रेलवे ने प्रस्‍ताव को दी मंजूरी, दो साल के अंदर काम होगा शुरू

हिसार एयरपाेर्ट के पास से रेल लाइन बिछाकर उसे महम-रोहतक रेलवे लाइन के साथ अटैच किया जाएगा। इस ट्रैक को इस हिसाब से बनाया जा रहा है कि भविष्य में हाई स्पीड रैपिड ट्रेनें यहां से चल सके। ये ट्रेनें 130 से 160 किमी घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इन ट्रेनों का चलाने का मकसद दिल्ली के यात्रियों को हिसार एयरपोर्ट की ओर लाने की सुविधा प्रदान करना है ताकि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों व विमानों का बोझ कम कर हिसार की तरफ स्थानांतरित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, वैट में कमी संभव, बजट में मिलेगी बड़ी राहत

हरियाणा सिविल एविएशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई। बैठक में हिसार एयरपोर्ट की भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। आगामी दो साल में हिसार एयरपोर्ट पर और कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। हिसार एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बराबर विकसित किया जाएगा।

महम-हांसी रेल लाइन से जुड़ेगा एयरपोर्ट

हिसार एयरपोर्ट को महम-हांसी रेल लाइन से सीधा जोड़ा जा सकेगा। हिसार एयरपोर्ट को कामयाब बनाने और हिसार की कनेक्टविटी को और मजबूत करने के लिए हिसार-दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेन बीच में किसी भी स्टेशन पर नहीं रूकेंगी। दिल्ली-हिसार के बीच रेलवे के कुछ हिस्सों को अपग्रेड भी किया जाएगा। हांसी-महम रेल लाइन पूरी होने के बाद इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है। इसका स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के नीचे अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा। हिसार में सात हजार एकड़ से ज्यादा जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है।

एक हजार क्षमता का दूसरा टर्मिनल बनेगा

हिसार एयरपोर्ट पर नए पुराने रनवे की लंबाई बढ़ाकर नए रनवे का निर्माण किया जा रहा है। इस नए रनवे के पास दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे के पास रनवे के साथ लगती जमीन पर 1000 पैसेंजर क्षमता का अंतरराष्ट्रीय मानको के हिसाब से टर्मिनल बनाया जाएगा। जैसे-जैसे एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी टर्मिनल की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद रनवे की दूसरी तरफ भी एक टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। टर्मिनलों की संख्या यात्रियों की संख्या के हिसाब से बढ़ाई जाएगी।

------------------

 '' हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए स्पेशल रेल लाइन बिछाई जाएगी। दिल्ली की रेल लाइन के साथ एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय से डीपीआर मंजूर हो गई है। आगामी दो वर्षों में बड़े-बड़े प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो जाएगा।

                                                                            - अमरजीत सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर, हिसार एयरपोर्ट। 

यह भी पढ़ें: कोरोना ने बिगाड़ा खेल... मोहाली से छिना IPL, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- फैसले पर पुनर्विचार करे BCCI

यह भी पढ़ें: कपूरथला के RCF में बने ट्रेन के एसी थ्री टियर इकॉनमी कोच का सफल ट्रायल, 180 KM की स्पीड़ से दौड़ा


हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.