Move to Jagran APP

राजस्थान से सटे हिसार जिले के गांव बालसमंद की महापंचायत में आएंगे राकेश टिकैत

बालसमंद हिसार जिले का बड़ा गांव है और हिसार जिले का राजस्थान की सीमा से सटा हुआ गांव है। राजनीति के मंच पर यह गांव बहुत मायने रखता है और आदमपुर विधानसभा सीट में विधायक की जीत और हार में बेहद अ‍हम मायने रखता है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 12 Feb 2021 08:28 AM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2021 08:28 AM (IST)
राजस्थान से सटे हिसार जिले के गांव बालसमंद की महापंचायत में आएंगे राकेश टिकैत
राजस्थान से सटे गांव बालसमंद में 18 फरवरी को सुबह 11 बजे एक महापंचायत में राकेश टिकैत पहुंचेंगे

हिसार, जेएनएन। राजस्थान से सटे बालसमंद में 18 फरवरी को सुबह 11 बजे एक बड़ी महापंचायत आयोजित होने जा रही है। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत सुबह 11 बजे खरक पूनिया व दो बजे सर्व जातीय- सर्व खाप महापंचायतों को संबोधित करेंगे। रणदीप लोहचब ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि इस महापंचायत में नारनौंद, बॉस, हांसी, बरवाला, उकलाना, उचाना, नरवाना तहसील के किसान खरक पूनिया की महापंचायत में भाग लेंगे। हिसार, आदमपुर ,बालसमंद, सिवानी , फतेहाबाद ऐलनाबाद ,भादरा, नोहर राजगद तहसील के किसान बालसमंद की महापंचायत में शिरकत करेंगे।

loksabha election banner

बता दें कि बालसमंद हिसार जिले का बड़ा गांव है और हिसार जिले का राजस्थान की सीमा से सटा हुआ गांव है। राजनीति के मंच पर यह गांव बहुत मायने रखता है और आदमपुर विधानसभा सीट में विधायक की जीत और हार में बेहद अ‍हम मायने रखता है। बालसमंद गांव हमेशा सुर्खियों में बना रहता है और यहां पर राकेश टिकैत के आने पर राजस्‍थान के किसान भी पहुंच सकेंगे। पानी की मांग को लेकर भी एक बड़े प्रदर्शन की शुरुआत बालसमंद गांव से हुई थी वहीं अन्‍य कई तरह के बड़े प्रदर्शनों की शुरुआत यहीं से हुई। बालसंमद क्षेत्र पर हर पार्टी के नेता अपनी नजर बनाए रखते हैं।

लोहचब ने कहा बालसमन्द कि महा पंचायत देशव्यापी होगी जिसमें राजस्थान हरियाणा के लाखों किसान भाग लेंगे। लोकप्रिय किसान नेता राकेश टिकैत देश के अन्य प्रदेशों से किसानों के निमंत्रण पर सभी किसान मोर्चा नेताओं के संग गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, पूर्वी यूपी मैं विशाल महा पंचायतों को संबोधित करेंगे। किसान आंदोलन को धार प्रदान कर देश के हर किसान को आंदोलन से भी जोड़कर इसे सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप प्रदान करेंगे। इस दौरान बालसमंद के पूर्व सरपंच जगदीश, महावीर बलहारा, कृष्ण किरमारा, बलबीर पनिहार व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.