Move to Jagran APP

हरियाणा में ठंड बढ़ी तो सुधरा प्रदूषण का ग्राफ, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलते ही बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगती हुई दिख रही है। छह जिलों में प्रदूषण के लिहाज से एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 200 से कम आ चुका है। जिसमें गुरुग्राम बहादुरगढ़ नारनौल सिरसा व रोहतक मुख्य रूप से शामिल है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 12:51 PM (IST)
हरियाणा में ठंड बढ़ी तो सुधरा प्रदूषण का ग्राफ, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में मौसम में बदलाव का सीधा असर प्रदूषण के साथ बन रहा है।

हिसार, जेएनएन। हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलते ही बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगती हुई दिख रही है। छह जिलों में प्रदूषण के लिहाज से एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 200 से कम आ चुका है। जिसमें गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नारनौल, सिरसा व रोहतक मुख्य रूप से शामिल है। इसके साथ ही जिन जिलों में प्रदूषण पहले अधिक था वहां भी काफी कमी देखी जा रही है। गुरुवार को धारूहेड़ा को छोड़कर सभी स्थानों पर प्रदूषण एक्‍यूआई 300 से कम ही रहा है।

loksabha election banner

वहीं राज्य में 24 अक्तूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील मगर खुश्क रहने की संभावना है। हवा में बदलाव -पूर्वी से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए तापमान में हल्की गिरावट संभावित है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

वहीं बीते कुछ दिन पहले की बात करें तो हरियाणा के जिलों में स्‍मॉग बढ़ गया था। इसमें एक वजह पराली थी तो अन्‍य भी कई कारण थे। हवा में धुआं फैल गया था तो साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्‍कत हो रही थी। आंखों में जलन भी हो रही थी।

प्रदेश में यह है एयर क्वालिटी इंडेक्स

धारूहेड़ा- 322

अंबाला- 231

बल्लभगढ़- 253

भिवानी- 235

फरीदाबाद- 294

जींद- 262

करनाल- 282

यमुनानगर- 244

फतेहाबाद- 299

हिसार- 267

नारनौल- 153

कैथल- 263

सिरसा- 164

रोहतक- 137

गुरुग्राम- 200

बहादुरगढ़- 255

-----------------

पिछले दिनों में हिसार का ताापमान

तारीख- अधिकतम- न्यूनतम

13 अक्टूबर- 36.5- 15.6

14 अक्टूबर- 36.1- 16.4

15 अक्टूबर- 35.8- 16.4

16 अक्टूबर- 34.5- 14.4

17 अक्टूृबर- 35.3- 14.7

18 अक्टूबर- 35- 14.2

19 अक्टूबर- 35- 12.7

20 अक्टूबर- 35.2- 12.6

21 अक्टूबर- 35.1- 15.6


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.