Move to Jagran APP

हिसार में तीन दिन चले पोलियो उन्मूलन अभियान में 2 लाख 11 हजार बच्चाें को पिलाई दवा

हिसार में स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 2 लाख 19 हजार 100 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का टारगेट रखा था। तीन दिन चले अभियान में पांच साल तक के 2 लाख 11 हजार 70 को पोलियो की दवा पिलाई गई। बाकी बचे बच्‍चों को भी पिलाई जाएगी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 12:48 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 12:48 PM (IST)
हिसार में तीन दिन चले पोलियो उन्मूलन अभियान में 2 लाख 11 हजार बच्चाें को पिलाई दवा
हिसार स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो की दवा पिलाने के लिए जिले में कुल 891 बूथ बनाए थे।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में मंगलवार को पोलियाे अभियान का अंतिम दिन रहा। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 2 लाख 19 हजार 100 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का टारगेट रखा था। तीन दिन चले अभियान में पांच साल तक के 2 लाख 11 हजार 70 को पोलियो की दवा पिलाई गई। मंगलवार को कुल 39 हजार 125 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का टारगेट था। टीमों ने सुबह 9 बजे से अभियान शुरु कर दिया है। शाम 4 बजे तक ट्रांजिट और मोबाइल टीमों ने घर-घर जाकर 31095 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। जिले में हालांकि पिछले तीन सालों में पोलियो का कोई भी नया केस नहीं मिला है। लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी देशों में बढ़ रहे पोलियो के रोगियों की संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर लगातार पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

loksabha election banner

विभाग ने तीन दिनों में ऐसे चलाया अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो की दवा पिलाने के लिए जिले में कुल 891 बूथ बनाए थे। इनमें से प्रत्येक बूथ पर सुविधानुसार चार और दो सदस्यों की टीमें गठित की गई। जिले में बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा पिलाने के लिए वालंटियर का सहारा लिया गया। इनकी कुल 67 ट्रांजिट टीमें बनाई थी। जबकि सीएचसी और पीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर पोलियाे उन्मूलन अभियान में 114 मोबाइल टीमों ने काम किया है।

जानिए कहां कितने बच्चों को दवा पिलाई गई

सीएचसी आर्यनगर - 18592

सीएचसी मंगाली - 17932

सीएचसी सिसाय - 15098

सीएचसी सीसवाल - 18346

सीएचसी सोरखी - 13639

सीएचसी उकलाना - 16525

जीएच आदमपुर - 3311

सीएचसी बरवाला - 13384

सीएचसी नारनौंद - 9125

अर्बन एरिया -

जीएच हांसी - 15389

जीएच हिसार - 50325

बरवाला अर्बन - 15085

नारनौंद अर्बन - 4319

पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला सम्मान

सुभाष नगर स्थित मॉडर्न हाई स्कूल में बने पोलियो बूथ के कोऑर्डिनेटर एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद और सीआरएम जाट कॉलेज के विद्यार्थियों को अभियान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्कूल के प्रिंसिपल जिले सिंह आर्य ने प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अभियान के अंतर्गत टीम ने 74 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सीआरएम राम जाट कॉलेज की छात्राएं अनुराधा, अनु, रीना और चांदनी और स्टाफ सदस्य गणित अध्यापक कमल और लिपिक उषा चोपड़ा आदि शामिल रहे।

-----पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोलियो अभियान सफल रहा है। जिले में टारगेट के अनुसार सफलता मिली है। 95 फीसद से अधिक बच्चों को दवा पिलाई गई है।

डा. तरुण, नोडल अधिकारी, पोलियो उन्मूलन अभियान, हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.