Move to Jagran APP

Home Quarantine में बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्त, दर्ज किया केस

हिसार में दूसरों की जान मुसीबत में डालने वाले लोगों पर पुलिस सख्‍त है। होम क्‍वारंटाइन से बाहर आकर घूमने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 09:44 AM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 09:44 AM (IST)
Home Quarantine में बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्त, दर्ज किया केस
Home Quarantine में बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्त, दर्ज किया केस

हिसार, जेएनएन। होम क्वारेंटाइन को का उल्लंघन कर लोगों की जीवन संकट में डालने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हांसी में दो दिनों के अंदर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। हांसी जिला पुलिस पीआरओ सुभाष शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इलाके में तीन लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है लेकिन वह बाहर गतिविधियां कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

loksabha election banner

वहीं, अनाज मंडी चौकी पुलिस द्वारा भी दो लोगों के खिलाफ क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है। एएसआई ललित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों को जिनके बाहर जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा रखी, उन्हें बाहर घूमते हुए पाया। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों को पुलिस बेल पर जमानत दे दी गई।  

विदेश से लौटे और क्वारटाइन में रखे गए व्यक्ति की पहचान का पोस्टर फेसबुक पर डाला, मामला दर्ज

शहर के सेक्टर 15 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से लौटे व्यक्ति के घर के सामने लगे पोस्टर को फेसबुक पर डालने पर पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वारंटनटाइन किए गए लोगों को क्वारटाइन यानि घरों में ही एकांत में रखने के आदेश है। इसके लिए विदेशों से लौटे लोगों के घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए है। लेकिन सेक्टर-15 में एक घर के बाहर लगे पोस्टर को क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति के पड़ोसी ने पोस्टर की फोटो खींचकर फेसबुक पर वायरल कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पुलिस को बुलाया। क्वारटाइन में रखे गए व्यक्ति की शिकायत पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

क्वारंटाइन व्यक्ति की पहचान नहीं कर सकते उजागर

डा. रमेश पूनिया के अनुसार क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। क्वारनटाइन किए गए लोगों के पड़ोस में भी इस बारे में निर्देश दिए गए है।स्वास्थ्य विभााग के अनुसार ऐसे लोगों से कॉपरेट करना चाहिए, ना कि पैनिक फैलाना है।

108 नंबर पर करें फोन

होम क्वाइंटरन में रखे गए लोगों को आदेश दिए है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य की समस्या आती है तो 108 नंबर पर फोन कर सूचित करें। एंबुलेंस को उनके घर भेजा जाएगा और उपचार के बाद भी एंबुलेंस के द्वारा ही घर पर छोड़ा जाएगा।

लोगों के मन में बैठा कोरोना का डर, बार-बार आ रहे ख्याल 

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर कोरोना से बचाव की जानकारी ली जा रही है। वहीं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के प्रो. संदीप राणा सहित काउंसङ्क्षलग व मानसिक रोगों के लिए नंबर जारी किए थे। इन पर बुधवार से कॉल आनी शुरु हो गई। डा. संदीप राणा ने बताया कि उनके पास बुधवार को चार फोन कॉल आई। एक ने अमेरिका से फोन कर पूछा कि उसकी सुंघने की क्षमता कम लग रही है क्या यह कोरोना हो सकता है। उन्हें इस बारे में समझाया गया कि बदली परिस्थतियों में अपने-आपको ढालने की कोशिश करें। हाथ धोने, मास्क् लगाने व सैनिटाइजर लगाने की गाइडलाइन का पालन करें। 

एक-एक कॉल हांसी, बरवाला, अमेरिका और हिसार से आई। इनमें से एक ने बताया कि कोरोना का डर बैठ गया है। सीएमओ से चेकअप भी करवा लिया। इसके बाद भी बात नहीं बन रही। सीएमओ ने कहा कि आपको किसी तरह की परेशानी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद बार-बार मन में ख्याल आ रहे है। प्रो. संदीप ने उनकी काउंसङ्क्षलग करके उन्हें कोरोना के डर से मुक्ति दिलाई। वहीं कोरोना वायरस की सावधानियों के बारे में बताया गया। किसी एक्टिविटीज में बच्चों को इनवोल्व रखना जरूरी है। किताबों की एक्टिविटी में बच्चों को बिजी रखे। एक शेडयूल बना दे। जिससे वो बिजी रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.