कोरोना की तीसरी लहर में निमोनिया ले रहा लोगों की जान, हिसार में अब तक 17 की मौत
कोरोना की तीसरी लहर में निमोनिया की वजह से हो रही मौतें। हिसार में अब तक 17 की मौत। हिसार में 25 दिसंबर के बाद से कोरोना की तीसरी लहर मानी गई है। इस द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 17 लोग 50 से अधिक उम्र के है, जबकि हिसार में 50 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद यह लोग संक्रमित हुए और बाद में इनकी मौत भी हो गई है। देखने में आया कि इनमें से अधिकतर लोगों को पहले सर्दी, जुकाम लगकर निमोनिया हुआ। इसके बाद इनकी हालत बिगड़ी गई, जिससे ये उभर नहीं पाए और इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इनमें से अधिकतर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हिसार में 25 दिसंबर के बाद से कोरोना की तीसरी लहर मानी गई है। इस दौरान 50 वर्ष से कम उम्र के दो लोगों की माैत हुई है। जिसमें एक 39 वर्षीय युवती है तो दूसरी 20 वर्षीय युवती शामिल है। 20 वर्षीय युवती को पैरालिसिस थी। जिसके कारण उसके शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था।
अब तक 5583 स्वस्थ
कोरोना की तीसरी लहर में देखने में आ रहा है कि मरीज चार से पांच दिन में स्वस्थ हुए है। तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन पीरियड सात दिनों का किया हुआ है। इसलिए इस बार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक है। अब तक कोरोना के 60661 मामले मिल चुके है। इनमें से 5583 स्वस्थ हो चुके है। अब तक 17147 मामले पहली लहर में, दूसरी लहर में 36855 मामले और तीसरी लहर में 6659 मामले मिल चुके है।
कोरोना से कुल 1160 मौतें
अब तक कोरोना से कुल 1160 लोगों की मौत हुई है। इनमें 327 मौत पहली लहर में , 814 मौत दूसरी लहर में और 19 मौतें तीसरी लहर में हुई है। तीसरी लहर में स्वस्थ हो चुके है। जिससे रिकवरी रेट 96.31 प्रतिशत पर है। वहीं इनमें ओमिक्रोन के भी 16 मामले मिल चुके है। लेकिन ओमिक्रोन की टेस्टिंग न होने के कारण तीसरी लहर में यह पता नहीं लग पाया है कि कितने मामले ओमिक्रोन के है और कितने डेल्टा वायरस के है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।