रोहतक से शुरू हुई ओबीसी अधिकार पैदल यात्रा, नौ दिसंबर को राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन

विधानसभा व लोकसभा में राजनीतिक हिस्सेदारी दिए जाने 127वां संविधान संशोधन बिल रद किए जाने 2021 की जनगणना में ओबीसी का कालम जोड़कर जाति आधारित गणना कराए जाने व अन्‍य मांगों को लेकर ओबीसी समाज के लोग रविवार को रोहतक में सड़क पर उतरे।