Move to Jagran APP

प्राइवेट स्कूलों की एग्जि¨स्टग सूची जारी न होने से बच्चों के नहीं हुए एनरोलमेंट

जागरण संवाददाता, हिसार : डेढ़ वर्ष से प्राइवेट स्कूलों की एग्जि¨स्टग सूची जारी न होने से प्रदेश भर स

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 04:28 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 04:28 AM (IST)
प्राइवेट स्कूलों की एग्जि¨स्टग सूची जारी न होने से बच्चों के नहीं हुए एनरोलमेंट
प्राइवेट स्कूलों की एग्जि¨स्टग सूची जारी न होने से बच्चों के नहीं हुए एनरोलमेंट

जागरण संवाददाता, हिसार : डेढ़ वर्ष से प्राइवेट स्कूलों की एग्जि¨स्टग सूची जारी न होने से प्रदेश भर से हजारों बच्चों का भविष्य दांव पर है। एग्जि¨स्टग सूची जारी न

loksabha election banner

होने से इन स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों का अभी तक एन्रोलमेंट नहीं हुआ है। जिसके चलते ये बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने इस मुद्दे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए एग्जि¨स्टग स्कूलों की लिस्ट जल्द से जल्द भिवानी बोर्ड भेजे जाने की मांग की है ताकि इन स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों का एन्रोलमेंट हो सके। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2007 से पहले के सबूतों के आधार पर प्राइवेट स्कूलों से फाइलें मांगी थी। जिसमें प्रदेशभर से 431 स्कूलों की फाइलें जिलास्तरीय कमेटी ने फाइनल करके शिक्षा सदन पंचकुला भेज दी। अभी तक इन स्कूलों को एग्जि¨स्टग लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। वहीं शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इस बार आठवीं कक्षा के एनरोलमेंट करवाने शुरू कर दिए हैं। एग्जि¨स्टग सूची में नाम न होने के चलते अस्थाई संबंद्धता लेने से वंचित रहने के कारण इन स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे लगभग 21521 बच्चों के एनरोलमेंट नहीं हो सके। इन स्कूलों में बहुत से स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने वर्ष 2011 तक आठवीं कक्षा की परीक्षा भिवानी बोर्ड से दिलवाई थी, लेकिन बाद में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं बंद कर दी गई। लेकिन इस बार भिवानी बोर्ड ने आठवीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों के एनरोलमेंट करने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते एग्जि¨स्टग सूची में शामिल होने से वंचित स्कूलों के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्दी से जल्दी ऐसे स्कूलों के नाम भिवानी बोर्ड भेजे जाएं और एनरोलमेंट की तिथि बढ़ाकर इन स्कूलों के बच्चों के एनरोलमेंट करवाए जाएं ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो।

---------

तीसरी मंजिल का अभी तक नहीं हुआ नोटिफिकेशन

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि 28 अक्टूबर 2015 को मुख्यमंत्री के आदेश पर उनके प्रधान सचिव राजेश कुमार खुल्लर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों की तीसरी मंजिल के लिए भूमि में 30 प्रतिशत की छूट देने पर सहमति बनी थी, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जिससे बहुत से स्कूल मान्यता लेने से वंचित है। इसलिए विभाग तीसरी मंजिल के लिए भूमि में 30 प्रतिशत की छूट का नोटिफिकेशन भी जल्द से जल्द जारी

करे। किस जिले में कितने स्कूल व उनके बच्चे हो रहे प्रभावित

जिला स्कूल आठवीं में पढ़ रहे बच्चे

भिवानी 25 1120

हिसार 81 5050

कैथल 09 360

गुरुग्राम 33 2105

पानीपत 18 810

सोनीपत 48 2510

करनाल 34 1520

यमुनानगर 22 880

अंबाला 08 436

पंचकुला 07 350

सिरसा 34 1510

फतेहाबाद 08 400

जींद 11 440

झज्जर 02 102

रेवाड़ी 38 1520

कुरूक्षेत्र 23 1010

पलवल 06 228

रोहतक 13 520

फरीदाबाद 10 600

चरखीदादरी 01 50 कुल 431 21521।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.