Move to Jagran APP

विधानसभा की तैयारियां शुरू, 30 जुलाई तक बनवा सकेंगे नए वोट

जागरण संवाददाता हिसार जिला के जिन पात्र व्यक्तियों के अभी तक वोट नहीं हैं वे 15 से 30 जु

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Jul 2019 08:28 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jul 2019 08:28 AM (IST)
विधानसभा की तैयारियां शुरू, 30 जुलाई तक बनवा सकेंगे नए वोट
विधानसभा की तैयारियां शुरू, 30 जुलाई तक बनवा सकेंगे नए वोट

जागरण संवाददाता, हिसार :

prime article banner

जिला के जिन पात्र व्यक्तियों के अभी तक वोट नहीं हैं वे 15 से 30 जुलाई के बीच अपने वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए जिला में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिसके तहत नए वोट बनवाने, अपात्रों और मृतकों के वोट कटवाने और विवरण की त्रुटियों को ठीक करवाने जैसे कार्य करवाए जा सकते हैं। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने यह बात अपने कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए कही।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2019 की घोषणा की है। इसके तहत 1 जनवरी 2019 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जाएगा। उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि जिला का कोई भी पात्र व्यक्ति वोट से वंचित न रहे। अभियान में 18 से 21 साल के युवाओं व महिलाओं के वोट बनवाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति करने की बात भी कही। जिससे बूथ लेवल पर ही मतदाता सूचियों की गलतियों और त्रुटियों को ठीक करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए ताकि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों के वोट बनाए जा सकें। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान किसी अपात्र के नाम दर्ज होने, मृत्यु को प्राप्त होने वाले या स्थान छोड़ कर चले गए मतदाताओं बारे निर्धारित प्रपत्र सात में उनके विवरण हटवाने हेतु आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। इसी प्रकार विवरण शुद्धि के लिए प्रपत्र 8 और उसी निर्वाचन क्षेत्र में अपने विवरण अन्यत्र रखवाने हेतु प्रपत्र 8क में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। बैठक में भाजपा प्रतिनिधि प्रवीन पोपली, सीपीआई से एमएल सहगल व रूप सिंह, सीपीएम से चंदगीराम, इनेलो से विरेंद्र नरवाल, बसपा से बलबीर सिंह, चुनाव नायब तहसीलदार हनुमान दास, कानूनगो सतबीर लांबा व स्नेह जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह होगा शेड्यूल

- 15 से 30 जुलाई को वोट बनवाने और दावे व आपत्तियां दाखिल करने

20 व 21 जुलाई और 27 व 28 जुलाई को दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने की तिथियां घोषित

- सभी बीएलओ सुबह 9 से सायं 5 बजे तक अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। दावे व आपत्तियां स्वीकार करेंगे तथा आमजन से फार्म भरवाएंगे।

- 5 अगस्त को सुपरवाइजरों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियों की जांच-पड़ताल करेंगे

- 13 अगस्त तक दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा।

- 16 अगस्त तक सप्लीमेंट की तैयारी व छपाई का कार्य करवाया जाएगा

- 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

-----------

विधानसभा अनुसार मतदाता

- कुल बूथ : 1294

- मतदाता : 1227703 विधानसभा मतदान केंद्र मतदाता

आदमपुर 180 160175

उकलाना 203 193288

नारनौंद 221 196767

हांसी 193 180880

बरवाला 173 170648

हिसार 144 162068

नलवा 180 163877।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.