Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार बस अड्डा का नया पिछला गेट कल से होगा बंद, आज फिजिबिलिटी जांच का अंतिम दिन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 05:45 PM (IST)

    हिसार बस अड्डा के नए गेट से रोजाना बसों के 600 फेरे लगते है। इन पर रोडवेज प्रशासन मंथन कर रहा है। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर नए गेट से बस ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिसार बस स्‍टैंड के नए गेट से हर रोज 300 से ज्यादा बसों का हो रहा संचालन

    जागरण संवाददाता, हिसार। शहर बस अड्डा के नए गेट से बसों के संचालन का अंतिम दिन था। मगर रोडवेज प्रशासन ने फिजिबिलिटी जांच के लिए एक और दिन बढ़ा दिया है। अब मंगलवार को फिजिबिलिटी जांच का अंतिम दिन रहा। गेट बंद कर दिया जाएगा। बुधवार से गेट बंद कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस पर रोडवेज अधिकारी बैठक में मंथन करेंगे। इसके बाद इस बारे में रोडवेज अधिकारी परिवहन विभाग से अनुमति लेगा। कि नए गेट से बसों का संचालन शुरू रखना है या नहीं। वरना तब तक नया गेट रोडवेज प्रशासन मंगलवार से बंद रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस अड्डा के नए गेट से रोजाना 300 बसों का संचालन होता है। हर रोज बसों के 600 फेरे लगते है। इन पर रोडवेज प्रशासन मंथन कर रहा है। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर नए गेट से बसों का संचालन सुचारू शुरू रखना है तो इसके लिए कई एस्टीमेट पर काम करना पड़ेगा।

    इसके लिए सबसे पहले बस अड्डा के बाहरी ओर की दीवार को तोड़ना जरूरी है। इसके अलावा वर्कशाप का एंट्री गेट, यार्ड रूम व डीआइ रूम को शिफ्ट करना जरूरी है। ऐसे में वर्कशाप परिसर में रोड का दोबारा से सुधारीकरण किया जाएगा। दूसरी ओर रोडवेज कर्मियों की दोनों गेट पर ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।

    नए गेट के बाहरी व अंदर ओर दो ब्रेकर बनाने जरूरी

    अब तक फिजिबिलिटी जांच में सामने आया है कि नए गेट के बाहरी व अंदर की ओर दो ब्रेकर बनाने जरूरी है। क्योंकि रोडवेज व निजी बसों के चालक बसों को तेज स्पीड में दौड़ाते है। ऐसे में हादसे की आशंका है। इस बीच रास्ते से बाहरी लोगों का भी आवागमन जारी है।

    बसों की माइलेज हुई कम

    नए गेट से बसों के संचालन से बरवाला, सिरसा व चंडीगढ़ रूट की बसों की दूरी बढ़ गई है। इससे बसों की माइलेज क म हो गई है, जो बस एक लीटर डीजल में पांच किलोमीटर तय करती थी। वह बस प्रति किलोमीटर 4.64 की अवरेज या माइलेज कम हो गई है। इसके लिए रोडवेज ने कोई किराया नहीं बढ़ाया है। इससे निजी बसों के कर्मियों में विरोध है कि दूरी बढ़ी, पर किराया नहीं बढ़ाया।

    ----हमने बसों की फिजिबिलिटी जांच का एक दिन और बढ़ा दिया है। मंगलवार को अंतिम दिन था। इसके बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा। नए गेट से रेगूलर बसों के संचालन को लेकर परिवहन विभाग से अनुमति ली जाएगी।

    अनिल कुमार चोपड़ा, कार्यकारी टीएम।