Move to Jagran APP

नशीला पदार्थ देकर बस स्टैंड पहुंची छात्रा, परिजनों ने घर लाकर कर दी हत्या, बाप-बेटा गिरफ्तार

क्षेत्र के बहलबा गांव में हुई छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रा की हत्या परिजनों ने ही की मगर कैसे की इसे लेकर संशय बना हुआ है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 04:15 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 04:15 PM (IST)
नशीला पदार्थ देकर बस स्टैंड पहुंची छात्रा, परिजनों ने घर लाकर कर दी हत्या, बाप-बेटा गिरफ्तार
नशीला पदार्थ देकर बस स्टैंड पहुंची छात्रा, परिजनों ने घर लाकर कर दी हत्या, बाप-बेटा गिरफ्तार

जेएनएन, महम, रोहतक : क्षेत्र के बहलबा गांव में हुई छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात के समय छात्रा परिजनों को नशे की गोली देकर बस स्टैंड पर पहुंच गई थी, जहां से परिजन उसे पीटते हुए घर लेकर आए थे। करीब दो बजे के बाद उसकी हत्या कर सुबह आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया था। एसपी जश्नदीप रंधावा ने पुष्टि की है, जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। जिन पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि छात्रा का शव 50 फीसद से अधिक जला होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं मंगलवार को पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

यह था मामला

रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी बहलबा गांव में 11वीं की एक छात्रा की मौत हो गई है, जिसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार बीच में रूकवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई थी। उस समय जांच पड़ताल में सामने आया था कि दिन के समय परिजनों ने छात्रा की पिटाई की थी और रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इएचसी सतपाल की तरफ से छात्रा के मां-बाप और अन्य परिजनों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज कर लिया गया था। कुछ ऐसा हुआ खुलासा

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि रविवार रात छात्रा ने अपने परिजनों को नशे की गोलियां दे दी थी, लेकिन किसी कारणवश उन्हें नशा नहीं हुआ। रात करीब 12 बजे छात्रा अपने घर से निकली और कस्बे के बस स्टैंड पर पहुंच गई। परिजनों को उसकी इस हरकत की आशंका थी, जिसके चलते वह भी पीछे-पीछे बस स्टैंड पर पहुंच गए। बस स्टैंड पर परिजनों ने छात्रा को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पीटते हुए वापस घर ले गए। ग्रामीणों की मानें तो छात्रा मदद के लिए चिल्लाई भी, लेकिन कोई भी बीच में नहीं आया। करीब एक घंटे तक छात्रा की चीख सुनाई देती रही, लेकिन दो बजे के बाद माहौल शांत हो गया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में सुबह के समय शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए थे। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसलिए नहीं हुआ मौत का कारण स्पष्ट

पुलिस ने जिस समय चिता से शव को निकलवाया वह करीब 50 फीसद तक जल चुका था। पुलिस के हाथ केवल छात्रा की गर्दन से नीचे का हिस्सा ही आया। वह भी काफी जला हुआ था। जिसमें पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। जबकि अभी तक जितने भी ऑनर कि¨लग के मामले सामने आए उसमें अधिकतर को गला दबाकर या फांसी देकर मारा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि छात्रा को भी इसी तरह से मारा गया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण अब पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेजा है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी परिजन छात्रा की मौत की वजह उल्टी लगना बता रहे थे। आखिर खून के धब्बे किसके

जांच पड़ताल के लिए जिस समय पुलिस घर पहुंची वहां पर खून के कुछ धब्बे भी पड़े दिखाई दिए थे, जो सूख चुके थे। शक के आधार पर पुलिस ने खून के धब्बों को जांच के लिए लैब में भेज दिया था। हालांकि चर्चा यह है कि वह खून के धब्बे छात्रा के नहीं थे, बल्कि उसके किसी परिजन के थे। हालांकि लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह किसके थे। कॉल डिटेल खोल सकती है राज

पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अब कॉल डिटेल का सहारा ले रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा के पास खुद का मोबाइल था या फिर नहीं है, लेकिन पुलिस उसके घर के सभी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाएगी। इससे यह पता चल सकेगा कि सबसे अधिक किस नंबर पर बात हुई है और वह नंबर किसका है। पुलिस को शक है कि छात्रा किसी के संपर्क में थी। छात्रा के भाई के दोस्तों की संख्या थी अधिक

रविवार सुबह जिस समय परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे श्मशान घाट में लेकर गए थे वहां पर कुछ नजदीकी ग्रामीणों के अलावा छात्रा के भाई के दोस्तों की संख्या अधिक थी। ऐसे में पुलिस अब इसे भी शक के आधार पर देख ही है कि आखिर ग्रामीणों से ज्यादा दोस्तों की संख्या क्यों थी। इस पर भी छानबीन की जा रही है। 10वीं में सेंकेंड डिवीजन में पास हुई थी छात्रा

छात्रा कस्बे के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती थी, पिछले साल वह दसवीं में सेकेंड डिवीजन से पास हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो अपने भाई के मुकाबले वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि छात्रा ने परिजनों को नशे की गोलियां दी थी, जिसके बाद वह घर से निकल गई थी। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इस पर गहनता से जांच की जा रही है।

- जश्नदीप ¨सह रंधावा, एसपी रोहतक ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.